गुजरातः दो गुटों में हिंसक झड़प में 2 की मौत, कई वाहन फूंके गए

Published on: July 14, 2017
गुजरात के मोरबी में दो गुटों के झड़प के बाद अहमदाबाद-कच्छ नेशनल हाईवे बंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस झड़प में 2 लोगों की मौत हो गई वहीं 5 लोग घायल हैं। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।  



रिपोर्ट के मुताबिक हिंसा के दौरान कुछ मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गई। भीड़ ने 15 से ज्‍यादा वाहनों में आग लगा दी। ये झड़प दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते शुरू हुई थी। झड़प के बाद पुलिस ने अहमदाबाद-कच्‍छ नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है। पुलिस बल को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि इस हिंसक झड़प के बाद भी स्थिति बेकाबू है। स्थिति को काबू करने के लिए एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

बाकी ख़बरें