मोदी विरोधी हैशटैग को लेकर केंद्र सरकार ने ट्विटर को जारी किया नोटिस

Written by Sabrangindia Staff | Published on: February 4, 2021
नई दिल्ली। किसान आंदोलन के दौरान पिछले दिनों हैशटैग मोदी प्लानिंग फार्मर जेनोसाइड के साथ ट्विटर पर कुछ कंटेंट पोस्ट किया गया था। इस पर सरकार ने ट्विटर को कुछ अकाउंट्स को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे। ट्विटर ने उन अकाउंट्स को सस्पेंड तो किया, लेकिन वे फिर से एक्टिव हो गए। सरकार ने इस पर ट्विटर को चेतावनी दी है कि वह निर्देश मानने के लिए बाध्य है। अगर वह नियमों-आदेशों का उल्लंघन करता है तो खुद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को न्यौता दे रहा है।



ट्विटर पर 1 फरवरी को मोदी प्लानिंग फार्मर जेनोसाइड हैशटैग के साथ पब्लिश किए गए कंटेंट को सरकार ने भड़काऊ और नफरत फैलाने वाला बताया था। सरकार ने कहा था कि यह एक प्लान्ड कैंपेन है, जो समाज में तनाव फैलाने के लिए चलाया जा रहा है। सरकार ने ऐसे सभी ट्वीट हटाने और ऐसी प्रोफाइल ब्लॉक करने को कहा था। ट्विटर ने किसान आंदोलन से जुड़े 250 अकाउंट सस्पेंड किए थे, लेकिन यह पाबंदी कुछ ही घंटे तक जारी रह सकी। प्रोफाइल अनब्लॉक हुए तो विवादित हैशटैग एक बार फिर दिखाई देने लगे।

30 जनवरी से ही कई यूजर्स ट्विटर पर किसान जनसंहार हैशटैग से जुड़े ट्वीट कर रहे थे। इनमें कहा गया था कि मोदी सरकार किसानों के खिलाफ एक बड़ी साजिश रच रही है और किसानों के जनसंहार की योजना बना रही है। इस मुहिम ने अगले 2 दिन में जोर पकड़ा और फिर सरकार ने इस पर नकेल कसने की कवायद शुरू की। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) ने इस पर एक्शन लिया था।

बता दें कि किसान आंदोलन की चर्चा अब ग्लोबल स्तर पर हो रही है। मशहूर पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट के बाद कई विदेशी हस्तियों ने इसके बारे में सवाल उठाया है। ऐसे में भारत के स्टार क्रिकेटर, फिल्मी सितारे इसे इंटरनल मामला बताकर देश की संप्रभुता की बात कर रहे हैं। इनमें साइना नेहवाल, प्रज्ञान ओझा, अक्षय कुमार, कंगना राणावत, सचिन तेंदुलकर आदि नाम शामिल हैं। 

Related:
दुनिया संवेदनशीलता दिखा रही लेकिन मोदी सरकार को किसानों का दर्द नहीं दिख रहा- संयुक्त किसान मोर्चा
टिकैत बोले- अभी तो कृषि कानूनों की बात है, नौजवानों ने गद्दी वापसी की मांग कर दी तो क्या करोगे मोदी जी?
आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा नहीं देगी सरकार: MHA

बाकी ख़बरें