जिंदा महिला को भेज दिया पोस्टमॉर्टम के लिए

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: November 30, 2018
मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर तेज होने का एक बड़ा कारण राज्य के अस्पतालों की बदइंतजामी भी रही है। चुनावों में विपक्षी दलों ने ये मुद्दा भले ही न जोर-शोर से उठाया हो, लेकिन जनता के मन में इस बात को लेकर काफी नाराजगी रही है।



राज्य के अस्पतालों की बदहाली का सबूत उज्जैन के बड़नगर के सरकारी अस्पताल की एक ये घटना भी है जिसमें इलाज के लिए आई एक गर्भवती महिला को इलाज के दौरान, जीतेजी मृत घोषित कर पोस्टमार्टम रूप में भेज दिया गया था।

इस मामले को लेकर बुधवार शाम अस्पताल में काफी हंगामा हुआ। परिजनों का आरोप है कि महिला को जिंदा ही पीएम रूम में भेज दिया। परिजन और अन्य लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया जिसके बाद स्थिति संभालने के लिए पुलिस को आना पड़ा।

नईदुनिया की खबर के मुताबिक मृतका 20 वर्षीय किरण पांच माह की गर्भवती थी। 28 नवंबर को वह मतदान कर घर लौटी तो पर उसकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उसके परिजन उसे शासकीय चिकित्सालय ले गए।

अस्पताल में डॉ. बबीता माथुर ने जांच के बाद खून की कमी होने पर उसे ब्लड चढ़ाया। उसे आधी बोतल खून चढ़ा था कि शाम को अचानक घबराहट के साथ पेट दर्द और उल्टियां होने लगीं।

डॉक्टरों ने उसे तीन इंजेक्शन लगाए जिसके बाद फिर उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी और उसके हाथ-पैर तक हिलना बंद हो गए।

शाम साढ़े 6 बजे डॉ सुयश श्रीवास्तव ने किरण की जांच की और उसे मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम रूम में भेज दिया।

ये पता चलते ही जब किरण की सास पीएम रूम में पहुंची तो उसने देखा कि किरण हाथ-पैर चला रही है और आवाज देने पर बोलने की कोशिश कर रही है।

इसकी सूचना पाकर परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर को बताया। इस पर डॉ. देवेंद्र स्वामी, डॉ. सुयश श्रीवास्तव, डॉ. वर्मा ने वहां पहुंचकर हार्ट को पंपिंग की और जांच की, लेकिन तब तक किरण की मौत हो चुकी थी। इस घटना से नाराज परिजन, मोहल्लावासी और नगरवासियों ने बहुत हंगामा किया।

अस्पताल के डॉक्टर अब भी मानने को तैयार नहीं हैं और यही कह रहे हैं कि किरण की मौत पहले ही हो चुकी थी। पूरी घटना से साबित हो गया कि मध्यप्रदेश के अस्पतालों की हालत इस लायक नहीं रह गई है कि मरीज वहां जाकर अपनी जान की सलामती की उम्मीद कर सकें।


 

बाकी ख़बरें