करोली: गर्ल्स हॉस्टल में रात में घुसे बदमाश

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: August 20, 2018
देश भर में कन्या छात्रावासों और आश्रयगृहों में शोषण की खबरों के बीच एक खबर राजस्थान के करोली जिले की हिंडौनसिटी से आई है जहां रात में कुछ बदमाश गर्ल्स हॉस्टल में घुस गए।

वारदात शनिवार की है जब देवलेन गांव के पास के देवनारायण राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में कुछ बदमाश दीवार फांदकर घुस गए और महिला कोच के कमरे में जबरदस्ती पहुंच गए।

boys-came-over-girls-hostel
(स्त्रोत: पत्रिका)



कोच और छात्राओं के शोर मचाने पर बदमाश भाग निकले लेकिन चौकीदार और रसोइये ने पीछा करके एक बदमाश को पकड़ लिया।

खबर मिलते ही गांव वाले मौके पर पहुंच गए और सबने मिलकर पकड़े गए चोर की पिटाई कर दी और उसे पुलिस को सौंप दिया।

पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक बदमाश 7 या 8 की संख्या में थे और कोच के कमरे में घुसने वाला बदमाश केवल अंडरवियर पहने था।

कोच और छात्राओं ने समय पर शोर मचा दिया जिस कारण बदमाशों को भागना पड़ गया। एक बदमाश भागते समय तारों में उलझने के कारण पकड़ा गया।

पकड़े गए बदमाश का नाम रविशंकर शर्मा है जो बौंल गांव का निवासी है। प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस रविशंकर शर्मा समेत छह से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

चौकीदार और रसोइये ने फुर्ती दिखाई लेकिन पुलिस करीब चार घंटे बाद मौके पर पहुंची। इस वजह से ग्रामीणों ने पुलिस वालों को फटकार भी लगाई और कलेक्टर तथा एसपी को बुलाने की मांग करने लगे। बाद में चौकी प्रभारी और टोडाभीम के डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। तब ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाश को पुलिस के हवाले किया।

घटना के बाद डरी-सहमी छात्राओं ने रविवार की सुबह प्रदर्शन किया और सुरक्षा के बंदोबस्त करने की मांग की। छात्राओं ने कहा है कि 5 दिन के अंदर अगर सभी बदमाश नहीं पकड़े गए तो वे कक्षाओं का बहिष्कार कर देंगी।

छात्राओं और ग्रामीणों की मांग पर टोडाभीम डीएसपी ने आवासीय विद्यालय में सुरक्षा के लिए दो हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात करने के निर्देश थानाप्रभारी को दिए, जो 24 घंटे विद्यालय में मौजूद रहेंगे।
 

बाकी ख़बरें