अमित शाह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे पुलिस फायरिंग में मारे गए दलित युवक के पिता

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 7, 2019
बीते कुछ दिनों पहले 111 किसानों ने लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. इसके अलावा बीएसएफ से निकाले गए जवान तेज बहादुर ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है. वहीं अब खबर है कि  2012 में गुजरात में पुलिस फायरिंग का शिकार हुये एक दलित युवक के पिता ने गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की है.



वेलजी राठौड़ ने शुक्रवार को कहा कि वह अमित शाह के खिलाफ चुनाव लड़कर भाजपा नेतृत्व वाली सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि उनके परिवार को इंसाफ नहीं मिला है. राठौड़ ने कहा कि वे छह साल से अपने बेटे के लिए इंसाफ पाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और अभी तक दोषियों को कटघरे में नहीं लाया जा सका है.

वेलजी राठौड़ का बेटा सुरेंद्रनगर जिले के थानगढ़ गांव में हुई पुलिस फायरिंग में मारे गए तीन लड़कों में से एक था. दलित और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के बीच सितंबर, 2012 को हुये झगड़े पर काबू पाने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी थी. जिसमें तीन युवक पंकज सुमरा, प्रकाश परमार और मेहुल राठौड़ की मौत हो गई थी. इस मामले की जांच की गई लेकिन उसके निष्कर्ष सार्वजनिक नहीं किए गए.

बाकी ख़बरें