ईवीएम से छेड़छाड़ पर चिंतित हुए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, चुनाव आयोग को हिदायत

Published on: May 22, 2019
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण समाप्त होने के साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए। जिसके बाद से विपक्ष में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि सत्तापक्ष के चेहरे भी उतरे हुए हैं। कहीं ईवीएम मशीनों की बदली तो कहीं ईवीएम से छेड़खानी की खबरें आ रही हैं। इन्हीं खबरों से व्यथित होकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने चुनाव आयोग को इन शिकायतों पर सख्ती दिखाने की हिदायत दी है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्विटर पर अपना वक्तव्य जारी किया है। अपने लिखित बयान में प्रणब मुखर्जी ने कहा कि " मैं मतदाताओं के फैसले के साथ कथित छेड़छाड़ की रिपोर्टों को लेकर चिंतित हूं। हमारे लोकतंत्र के आधार को चुनौती देने वाले संशयों के लिए कोई जगह नहीं है। लोगों का जनादेश पवित्र है और लेशमात्र आशंका से भी ऊपर है।“ साथ ही आयोग पर पूरा विश्वास दिखते हुए उन्होंने कहा “हमारे संस्थानों पर मेरा पूरा विश्वास है। यह मेरा माना हुआ विचार है कि यह 'काम कर रहा व्यक्ति' तय करता है कि संस्थान के 'औजार' कैसा प्रदर्शन करेंगे।“

ईवीएम की सुरक्षा को चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बताते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि “ईवीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दायित्व चुनाव आयोग का है। उन्हें अवश्य ऐसा करना चाहिए और सभी अटकलों पर विराम लगाना चाहिए।"

फिलहाल  चुनाव आयोग ने ईवीएम से जुड़ी शिकायतों पर फौरन कदम उठाते हुए कंट्रोल रूम बनाया है जिसने मंगलवार से ही काम करना शुरु कर दिया है। यह कंट्रोल रूम चुनाव परिणाम आने तक निरंतर कार्यरत रहेंगे। मतगणना के दौरान ईवीएम से संबंधित किसी भी शिकायत की सूचना कंट्रोल रूम के नंबर 011-2305212 पर दी जा सकती है।

बाकी ख़बरें