दिल्लीः आठ वर्षीय मदरसा छात्र पर भीड़ का हमला, मौत

Written by Sabrangindia Staff | Published on: October 26, 2018
राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर के बेगमपुर इलाके में एक आठ वर्षीय मदरसा छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मोहम्मद अजीम के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया है। 



मृतक की पहचान हरियाणा मूल के  निवासी मोहम्मद अजीम के रुप में हुई है, जो दास उल उलूम फरीदिया मदरसे में पढाई कर रहा था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब मदरस में पढ़ रहे लड़के खेल रहे थे। 

सामाजिक कार्यकर्ता नदीम खान के नेतृत्व में यूनाइटेड अगेंस्ट हेट की टीम ने मदरसे का दौरा किया और छात्रों और प्रबंधकों से बातचीत की। 

उन्होने कारवां डेली को बताया कि यह घटना गुरुवार को दोपहर के आसपास हुई। तब मदरसा बंद था। हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्र जब मदरसे के बाहर खेल रहे थे तब इलाके के कुछ युवाओं ने उनपर हमला किया। जिसके बाद अन्य छात्रों को मामूली चोटें आई, अजीम को को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

छात्रों और मदरसा के अधिकारियों ने यूनाइटेड अगेन्स्ट हैट टीम को बताया कि स्थानीय लोग नियमित रूप से उन्हें परेशान करते हैं और मदरसा परिसर में व्हिस्की की खाली बोतलें फेंकते हैं। 

प्रसिद्ध कार्यकर्ता नदीम खान के नेतृत्व में यूनाइटेड अगेन्स्ट हैट टीम ने मदरसा का दौरा किया। यहां पहुची युनाइटेड अगेंस्ट हेट की टीम को पता चला कि स्थानीय युवा मदरसा के परिसर के अंदर व्हिस्की बोतलों को फेंककर छात्रों को परेशान कर रहे थे।



घटना के बारे में बताते हुए नदीम ने कहा कि यह घटना तब हुई जब छात्र मदरसे के बाहर खेल रहे थे। 

इस घटना में कुछ छात्रों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि अजीम की मौत हो गई है। 

बाकी ख़बरें