डोनाल्ड ट्रंप बोले- भारत में प्रदूषण की समझ तक नहीं, वहां के शहरों में आप सांस नहीं ले सकते

Written by Sabrangindia Staff | Published on: June 6, 2019
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भारत की कड़ी आलोचना की है। ब्रिटिश चैनल आईटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘भारत समेत कई देशों में बहुत अच्छी हवा भी नहीं है. न ही बहुत साफ पानी। अगर आप कुछ शहरों में जाएं... मैं इन शहरों का नाम नहीं लूंगा, लेकिन मैं ले सकता हूं। इन शहरों में जाने पर आप सांस तक नहीं ले सकते।’



एनडीटीवी के मुताबिक ट्रंप ने भारत के अलावा रूस और चीन को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ‘भारत, रूस और चीन जैसे देशों में अच्छी हवा और पानी तक नहीं हैं. विश्व के पर्यावरण को लेकर ये देश अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते और न ही इन देशों को इस जिम्मेदारी का एहसास है। इन देशों में प्रदूषण और सफाई को लेकर कोई सोच नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा है कि अमेरिका दुनिया के सबसे साफ देशों में से एक है। यह आंकड़ों में भी साबित हुआ है और हालात और बेहतर हो रहे हैं... भारत, चीन और रूस जैसे देशों को स्वच्छता और प्रदूषण की समझ तक नहीं है।’

बाकी ख़बरें