गुजरात: बेहोशी की दवा देकर मरीजों से रेप करने वाला डॉक्टर प्रतीक जोशी धरा गया

Written by SabrangindiaROMA (AIUFWP) | Published on: June 17, 2018
वडोदरा: गुजरात के वडोदरा जिले के नादेसरी इलाके के अनगढ़ गांव में अपने क्लिनिक में एक मरीज को कथित तौर पर नशीला पदार्थ देकर और बलात्कार करने के बाद फरार एक चिकित्सक को शनिवार को पकड़ लिया गया। नादेसरी के पुलिस निरीक्षक जे के पटेल ने बताया कि डॉ. प्रतीक जोशी को पड़ोसी पंचमहल जिले के वालन गांव में एक रिश्तेदार के घर से तड़के साढ़े तीन बजे पकड़ा गया। 

डॉ. प्रतीक के खिलाफ बीते 11 जून को बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था। पटेल ने बताया, ‘एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि डॉ. प्रतीक ने उन्हें सुई में नींद की दवा देकर उनसे बलात्कार किया। हमने डॉ. प्रतीक जोशी को हिरासत में लिया है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करके रिमांड के लिए मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।’ 

 बेहोश महिला मरीज का रेप करते समय महिलाओं का विडियो बनाया जाता था, फिर जब महिला दोबारा डाक्टर के पास आती थी तो विडियो दिखा कर रेप का सिलसिला चलता रहता था..!!

कंपाउंडर के मोबाइल में डॉक्टर द्वारा महिला मरीजों से रेप के कुल 46 विडियो मिले..!! कंपाउंडर ने कबूल कर किया कि डॉक्टर द्वारा रेप के 135 वीडियो अपने मोबाइल से बनाए थे।

पटेल ने बताया कि क्लिनिक के कंपाउंडर दिलीप गोहिल को डॉक्टर के इशारे पर ब्लैकमेल करने के इरादे से उस घटना का वीडियो बनाने के लिए बीते 11 जून को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि विडियो का इस्तेमाल डॉ. प्रतीक के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए पीड़िता को ब्लैकमेल करने में किया गया। पटेल ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर जोशी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और धारा 328 (अपराध के लिए जहर का इस्तेमाल) के तहत मामला दर्ज किया गया। यह घटना तकरीबन तीन महीने पहले हुई थी। 
 

बाकी ख़बरें