बहू ने सड़क पर फेंका कूड़ा तो भीड़ ने दलित बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला, कोई गिरफ्तारी नहीं

Written by Sabrangindia Staff | Published on: November 27, 2018
भीड़ के द्वारा कानून अपने हाथ में लेने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है यहां एक बहूने सड़क पर फेंका तो गुस्साए लोगों ने उस महिला के बुजुर्ग ससुर की लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. जिस कारण बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.




शाहजहांपुर जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग समुदाय के एक साठ वर्षीय सीताराम परिवार के साथ रहते थे. रविवार को सीताराम की बहू झुमका ने घर बाहर मुख्य सड़क पर कूड़ा फेंक दिया. इल्जाम है कि इस बात नाराज होकर गांव के कुछ लोग महिला के घर पहुंच गए और वहां मौजूद उसके बुजुर्ग ससुर सीताराम की लाठी डंडों से पिटाई कर दी.

बुजुर्ग सीताराम घायल होकर वहीं जमीन पर गिर पड़े. आरोपी मौके से फरार हो गए. परिजन बुजुर्ग को लेकर फौरन अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सीताराम को मृत घोषित कर दिया. परिवार ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की हत्या और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.

पुलिस के अनुसार गांव में कूड़े को लेकर सीताराम का गांव के ही बीरबल, अंकित और विश्वनाथ यादव के साथ झगड़ा हुआ था. उस वक्त सीताराम के परिवार का एक सदस्य और वहां मौजूद था. लेकिन वह मौके से भाग गया. जबकि आरोपियों ने सीताराम को पिटाई की. जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना को लेकर दलित समुदाय के लोगों में रोष है.

बाकी ख़बरें