हिरासत में युवक की मौत: थानेदार पर पिटाई का आरोप

Written by महेंद्र नारायण सिंह यादव | Published on: October 12, 2016
 वॉट्सएप पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में करीब एक सप्ताह पहले गिरफ्तार किए गिए मिन्हाज अन्सारी की रांची के रिम्स में पुलिस हिरासत में मौत हो गई। नारायणपुर के दीघारी गांव के 22 वर्षीय मिन्हाज अन्सारी को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। उसके परिजनों ने पुलिस पर उसे प्रताड़ित करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

custodial death

पुलिस हिरासत में ही मिन्हाज की हालत बिगड़ने लगी थी जिसके बाद पहले उसे जामताड़ा और फिर धनबाद के पीएमसीएच  दाखिल कराया गया था। उसके बाद उसे रिम्स लाया गया था जहाँ उसकी मौत हो गई। मिन्हाज की मौत की खबर से नारायणपुर में तनाव फैल गया और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होने लगे। मिन्हाज की मौत की सूचना पर जामताड़ा जिला प्रशासन के साथ राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई। राज्य सरकार ने आननफानन में दो लाख मुआवजे की घोषणा कर दी, वहीं डीसी एसपी के निर्देश पर दीघारी गांव में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

जामताड़ा के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि मिन्हाज को दो अक्टूबर को जुम्मन मोड़ से गिरफ्तार किया गया था। वह पूरी तरह से स्वस्थ था। उसे झूठे आरोप में गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पुलिस हिरासत में उसकी पिटाई की गई। दो दिनों तक नारायणपुर के तत्कालीन थानेदार हरीश पाठक ने जमकर पिटाई की और उसके सीने पर चढ़कर भी पीटा। इससे उसकी हालत बिगड़ गई।

 डॉक्टर मिन्हाज को जापानी बुखार से पीड़ित होने की बात कह रहे हैं। धनबाद पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरके पांडेय ने कहा कि मिन्हाज का धनबाद में भी ब्रेन फीवर का ही इलाज हुआ था, लेकिन वह बेहोश था। जामताड़ा के एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि मिन्हाज को जापानी बुखार था और शायद थाना प्रभारी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। एसपी का कहना है, “दशहरा और मुहर्रम को देखते हुए इलाके में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के इरादे से वॉट्सएप मैसेज पर कार्रवाई की गई। स्थिति अब शांतिपूर्ण है और हम कड़ी निगाह रख रहे हैं।”
 
जिला प्रशासन ने मामले की जाँच के निर्देश दे दिए हैं। सब डिवीज़नल ऑफीसर और सब डिवीजनल पुलिस ऑफीसर इसकी जाँच करेंगे। इस बीच, मिन्हाज की पिटाई करने के आरोपी नारायणपुर के निलंबित थानेदार हरीश पाठक की पीएमसीएच में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सरायढेला थाना में दर्ज एफआईआर के अनुसार, मिन्हाज के परिजनों और परिचितों ने बुधवार की रात पीएमसीएच में हमला कर दिया था। हमले में पाठक घायल हो गए थे। पुलिस निगरानी में फिलवक्त पाठक का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। 

मिन्हाज के माता-पिता ने रांची में मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से भी मुलाकात की है। मुख्य सचिव  14 अक्टूबर को दीघारी गाँव जाएँगी। कई पुलिस अधिकारी दीघारी में रुके हुए हैं। ग्रामीण मिन्हाज के परिजन को सरकारी नौकरी देने, पूर्व थाना प्रभारी हरीश पाठक और नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया निवासी सोनू सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने और गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं। 
 

बाकी ख़बरें