वाराणसी में स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, जारी किया अलग घोषणा पत्र

Written by sabrang india | Published on: May 15, 2019
वाराणसी में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी भले ही 2019 के चुनाव में राष्ट्रवाद के मुद्दे पर पूरे देश में चुनाव लड़ रही है और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में। लेकिन इसके उलट विपक्ष यानी कि कांग्रेस पार्टी वाराणसी में स्थानीय मुद्दों पर ही चुनाव लड़ने का मूड बना रखा है जिसे लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक के साथ कांग्रेस कैंडिडेट अजय राय ने मंगलवार को बनारस के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया।

खजूरी स्थित कांग्रेस कार्यालय घोषणा पत्र जारी करने पहुंची पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने बनारस के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी करने को लेकर कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियां गिनाईं और इसके पीछे का कारण बताया तो वहीं सपा, बसपा गठबंधन के पक्ष में बातें कहीं और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राफेल के मुद्दे को जनता और न्यायपालिका के सामने हमने हमेशा उठाया है। जो सीबीआई की बात कर रहे हैं तो उसके डॉयरेक्टर को ही गलत तरीक़े से हटाया गया और सीबीआई का ही बीजेपी राजनीतिकरण कर रही है। यहां जो कोई भी किसी घोटाले पर जांच करता है तो उसे हटा दिया जाता है वो भी गलत तरीके ,गैरकानूनी तरीके से हटाया जाता है।

दीनदयाल की हत्या के मामले में सीबीआई जांच करवाने की मांग करने वाली कांग्रेस आज उसी मुद्दे को सबसे पीछे रख रही है। इस बात पर पंखुड़ी का कहना रहा कि इस सरकार में कई भ्रष्टाचार के मुद्दे हैं जिस पर हमारी प्राथमिकता रहेगी और जो भी मुद्दे कांग्रेस ने उठाये हैं उन सभी पर जांच होगी।

मणिशंकर अय्यर के "नीच" वाले बयान पर पंखुड़ी ने कहा कि यह मुझे लगता है कि इस पर वो ही बेहतर बयान दे सकते हैं। इस पर हमने तत्काल एक्शन लिया था। हालांकि महिलाओं पर बीजेपी ने भी जिस प्रकार की अभद्र टिप्पणी की है उसे देखा जा सकता है। कांग्रेस किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करती और उस पर तत्काल एक्शन लेती है।

2017 के चुनाव से पहले बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह ने किस तरह गलत टिप्पणी की ओर उसके बाद उनकी पत्नी को मंत्री बनाया जाता है तो आप समझ सकते हैं कि किस प्रकार बीजेपी दलितों का सम्मान करती है।

चौकीदार चोर है की बात कांग्रेस ने ही कही। इस पर उनका कहना रहा कि अगर देश में राफेल जैसी कोई चोरी होती है तो उस पर तो ये कहा जा सकता है, लेकिन जिस प्रकार बीजेपी व्यक्तिगत तौर पर टिप्पणी कर रही है वो गलत है। स्व राजीव गांधी पर जिस प्रकार टिप्पणी मोदी जी द्वारा की गई वो निंदनीय है।

बाकी ख़बरें