हैदराबाद और उन्नाव की घटनाएं अपनी तरह ही शुरुआती घटनाएं नही हैं, पूरे देश में ही महिलाओं के साथ हो रही यौनिक हिंसा हैवानियत का रूप ले रही है. ताज़ा मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले का है.
दो महीने पहले छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले में रह रहे इन्द्रपाल टोंडे ने एक महिला का नहाते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल साईट्स में डाल दिया था. पीड़िता ने पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन आरोप पत्र तैयार करने में ढील बरती जिसका फ़ायदा आरोपी को हुआ और उसे ज़मानत मिल गई. ज़मानत पर बाहर आते ही आरोपी ने धारदार हथियार (हसिए) से महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. महिला पर लगभग 20 बार हसिए से वार किया गया.
वो मदद मांगती रही लोग वीडियो बनाते रहे
इस हमले के साथ वहां एक और ख़तरनाक घटना घट रही थी...ये सबकुछ भीड़ के सामने हो रहा था, महिला मदद के लिए चीख रही थी पर किसी ने आगे बढ़कर उसे को बचाने की कोशिश नहीं की. भीड़ घटना का वीडियो बना रही थी. ये सब देखते हुए न किसी की भावनाएं आहत हुईं, न संस्कृति ख़तरे में आई और न देशप्रेम ही जागा. पुलिस ने भी आरोपी को पकड़ने में 30 घंटे लगाए.
200 टांके लगे थे लेकिन वो बच नहीं पाई
छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में फसल काटने और घरों में सब्ज़ी काटने के लिए चाकू की जगह हसिए का इस्तेमाल होता है. आरोपी ने महिला पर हसिए से लगातार 20 बार वार किया. गंभीर रूप से घायल महिला को बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. महिला के चेहरे और गले में गंभीर चोट आई. हंसिए के 20 से ज्यादा घातक वारों के कारण महिला की आंख के ऊपर, नाक, गाल, गले के साथ-साथ हाथों पर भी गहरे जख्म हो गए थे. डॉक्टरों के मुताबिक महिला को 200 टांके लगाए गए थे और उसका बहुत खून बह चुका था. तीन दिनों तक मौत से लड़ती महिला ने रविवार की शाम अस्पताल में दम तोड़ दिया.
फ़ोन किया था लेकिन पुलिस नहीं आई
महिला का अश्लील वीडियो बनाने और उसे सोशल में डाल देने के आरोपी इंद्रपाल टोंडे को कोरबा पुलिस ने इसी साल 2 अक्टूबर को 506, 509 (ख) आईपीसी 66-ई (आईटी एक्ट) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. जांच की रफ्तार ऐसी रही कि अब तक मामले में चार्जशीट ही पेश नहीं की गई है इस कारण आरोपी को ज़मानत मिल गई.
पीड़ित महिला के घर के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि आरोपी आए दिन पीडि़ता के घर के सामने तमाशा करता था. महिला इस बात की सूचना पुलिस को देती भी थी, मगर पुलिस आती नहीं थी. शुक्रवार को जब आरोपी ने पीड़िता पर हंसिए से हमला किया तो पड़ोसियों ने पुलिस सहायता नंबर 112 पर कॉल किया लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. इसके बाद पड़ोसी दौड़कर सीएसईबी चौक से पुलिस को बुलाकर लाए. तब तक आरोपी फरार हो चुका था.
कोरबा एसपी ने कहा, पुलिस ने महिला पर जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो वायरल करने के आरोप में पहले भी उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. आरोपी जमानत पर बाहर था. जमानत किस आधार पर मिली, यह इंवेस्टिगेशन का पार्ट है. लेकिन वारदात का तरीका देखकर कहा जा सकता है कि कोई सनकी ही इस प्रकार का कृत्य कर सकता है. जांच में पता चला है कि आरोपी का महिला के घर आना जाना था.
दो महीने पहले छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले में रह रहे इन्द्रपाल टोंडे ने एक महिला का नहाते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल साईट्स में डाल दिया था. पीड़िता ने पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन आरोप पत्र तैयार करने में ढील बरती जिसका फ़ायदा आरोपी को हुआ और उसे ज़मानत मिल गई. ज़मानत पर बाहर आते ही आरोपी ने धारदार हथियार (हसिए) से महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. महिला पर लगभग 20 बार हसिए से वार किया गया.
वो मदद मांगती रही लोग वीडियो बनाते रहे
इस हमले के साथ वहां एक और ख़तरनाक घटना घट रही थी...ये सबकुछ भीड़ के सामने हो रहा था, महिला मदद के लिए चीख रही थी पर किसी ने आगे बढ़कर उसे को बचाने की कोशिश नहीं की. भीड़ घटना का वीडियो बना रही थी. ये सब देखते हुए न किसी की भावनाएं आहत हुईं, न संस्कृति ख़तरे में आई और न देशप्रेम ही जागा. पुलिस ने भी आरोपी को पकड़ने में 30 घंटे लगाए.
200 टांके लगे थे लेकिन वो बच नहीं पाई
छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में फसल काटने और घरों में सब्ज़ी काटने के लिए चाकू की जगह हसिए का इस्तेमाल होता है. आरोपी ने महिला पर हसिए से लगातार 20 बार वार किया. गंभीर रूप से घायल महिला को बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. महिला के चेहरे और गले में गंभीर चोट आई. हंसिए के 20 से ज्यादा घातक वारों के कारण महिला की आंख के ऊपर, नाक, गाल, गले के साथ-साथ हाथों पर भी गहरे जख्म हो गए थे. डॉक्टरों के मुताबिक महिला को 200 टांके लगाए गए थे और उसका बहुत खून बह चुका था. तीन दिनों तक मौत से लड़ती महिला ने रविवार की शाम अस्पताल में दम तोड़ दिया.
फ़ोन किया था लेकिन पुलिस नहीं आई
महिला का अश्लील वीडियो बनाने और उसे सोशल में डाल देने के आरोपी इंद्रपाल टोंडे को कोरबा पुलिस ने इसी साल 2 अक्टूबर को 506, 509 (ख) आईपीसी 66-ई (आईटी एक्ट) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. जांच की रफ्तार ऐसी रही कि अब तक मामले में चार्जशीट ही पेश नहीं की गई है इस कारण आरोपी को ज़मानत मिल गई.
पीड़ित महिला के घर के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि आरोपी आए दिन पीडि़ता के घर के सामने तमाशा करता था. महिला इस बात की सूचना पुलिस को देती भी थी, मगर पुलिस आती नहीं थी. शुक्रवार को जब आरोपी ने पीड़िता पर हंसिए से हमला किया तो पड़ोसियों ने पुलिस सहायता नंबर 112 पर कॉल किया लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. इसके बाद पड़ोसी दौड़कर सीएसईबी चौक से पुलिस को बुलाकर लाए. तब तक आरोपी फरार हो चुका था.
कोरबा एसपी ने कहा, पुलिस ने महिला पर जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो वायरल करने के आरोप में पहले भी उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. आरोपी जमानत पर बाहर था. जमानत किस आधार पर मिली, यह इंवेस्टिगेशन का पार्ट है. लेकिन वारदात का तरीका देखकर कहा जा सकता है कि कोई सनकी ही इस प्रकार का कृत्य कर सकता है. जांच में पता चला है कि आरोपी का महिला के घर आना जाना था.