मुंबई होटल में डिटेन चंद्रशेखर आजाद बोले- ना झुकुंगा, ना रुकुंगा, ना बिकुंगा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 28, 2018
मुंबई। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को महाराष्ट्र में सभा से पहले पुलिस ने होटल में डिटेन कर लिया है। इस दौरान उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि मुझे मनाली होटल में बंदी बना लिया गया है। मैं पहली बार बाबासाहेब अंबेडकर की इस भूमि पर आया हूं। मैं उन्हें अपना सम्मान देना चाहता था। मैं जानना चाहता हूं कि किस अधिनियम के तहत मुझे हिरासत में लिया गया है। मैं महाराष्ट्र सरकार से पूछता हूं। पुलिस मुझे बताए कि कानून के किस प्रावधान के तहत मुझे हिरासत में लिया गया है। देश को संविधान के अनुसार चलना चाहिए, लेकिन आज संविधान अलग है।

वीडियो में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि "मैं चैत्यभूमि जाना चाहता था। मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहता था। मैं लोगों से बात करना चाहता था और उनके संघर्ष को समझना चाहता था। आज मेरे साथ क्या हो रहा है जो भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठा सकता है, जो भी हो। आर्टिकल 19 का जो हुआ संविधान; मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि देश को संविधान के अनुसार चलना चाहिए। मैं संविधान की प्रति लेकर चल रहा हूं। कुछ लोग इस भ्रम में हैं कि देश को नागपुर या मनुस्मृति के अनुसार किए गए निर्णयों के अनुसार चलाया जाएगा। लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।"

चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि "ना मैं रुकूंगा। ना झुकूंगा और ना ही मुझे खरीदा जा सकता। भले ही आप मुझे गिरफ्तार कर लें। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए बलिदान देने के लिए तैयार हूं कि संविधान का सम्मान हो। मुझे पता है कि वर्तमान सरकार मुझे रोकने की कोशिश करेगी। देखते हैं कि वे कितनी बार कोशिश करते हैं। जय भीम। जय भीम आर्मी।"

बाकी ख़बरें