बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर कर फंस गए संबित पात्रा, यूजर्स ने कहा- खुल गई उज्ज्वला योजना की पोल

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 1, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर प्रत्येक पार्टी के समर्थक एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा अपने ही एक वीडियो से ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. यूजर्स उनके इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए उज्ज्वला योजना को लेकर सवाल कर रहे हैं. 



दरअसल रविवार को ओडिशा के पुरी में चुनाव प्रचार के दौरान संबित पात्रा एक गरीब महिला के घर खाना खाने पहुंचे थे, जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें महिला चूल्हे पर खाना पकाती दिखी. जैसे ही यह वीडियो डाला गया, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सभी मोदी सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक उज्ज्वला योजना की सफलता पर ही सवाल करने लगे. संबित पात्रा के इस वीडियो पर कांग्रेस ने भी हमला बोला और उज्ज्वला योजना को लेकर सरकार को घेरा. 



कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संबिता पात्रा का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और उन्होंने उज्ज्वला योजना को लेकर सवाल भी दागे. उन्होंने लिखा कि उज्ज्वला योजना का क्रेडिट लेने वाले शख्स यानी धर्मेंद्र प्रधान जी भी तो ओडिशा से ही हैं?. बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस के राज्य मंत्री हैं और उज्ज्वला योजना के लिए उन्होंने काफी काम होने का दावा भी किया है. 

दरअसल, ओडिशा के पुरी से भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा रविवार को गरीब के घर खाना खाने गए थे, जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया.  मगर संबित पात्रा जिन वीडियो के जरिए अपने चुनावी अभियान की झलक लोगों को बता रहे थे, उससे खुद मोदी सरकार की सबसे बड़ी योजना की पोल खुलती दिखी. संबित पात्रा ने जो वीडियो शेयर किये हैं, उससे साफ प्रतीत हो रहा है कि वे वीडियो मोदी सरकार की योजना उज्ज्वला योजना की सफलता पर सवाल खड़े कर रहे हैं और असली तस्वीर भी दिखा रहे हैं. 

बाकी ख़बरें