संबित पात्रा ने जारी किया कांग्रेस का टूलकिट, ट्विटर ने फर्जी करार दिया तो बचाव में उतरे केंद्रीय मंंत्री

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 21, 2021

पात्रा ने दावा किया था कि कांग्रेस सांसद के दफ़्तर में काम करने वाली सौम्या वर्मा ने इसे बनाया था। पात्रा के मुताबिक़, सौम्या वर्मा कांग्रेस सांसद एमवी राजीव गौड़ा के दफ़्तर में काम करती हैं।
जाली लेटरहेड पर बना 'टूलकिट' 



फ़ैक्ट चेक करने वाली न्यूज़ वेबसाइट 'ऑल्ट न्यूज़' ने तथ्यों की पड़ताल कर कहा था कि इस 'टूलकिट' को जाली लेटरहेड पर बनाया गया है। जबकि कांग्रेस के रिसर्च विभाग के अध्यक्ष राजीव गौड़ा ने ऑल्ट न्यूज़ को बताया था कि 'सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास: महामारी के बीच वैनिटी प्रोजेक्ट' शीर्षक से दस्तावेज कांग्रेस के रिसर्च विभाग ने बनाया था और इसी के आधार पर बीजेपी ने जाली दस्तावेज तैयार कर 'कोविड टूलकिट' बताया है। 
ऑल्ट न्यूज़ ने बताया था कि यह बात सही है कि कांग्रेस के रिसर्च विभाग के लेटरहेड से छेड़छाड़ कर इस टूलकिट दस्तावेज को बनाया था। 
कांग्रेस ने दर्ज कराई थी शिकायत 
कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संबित पात्रा के ख़िलाफ़ तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बीजेपी महासचिव बीएल संतोष का भी नाम शामिल है। 
शिकायत में कहा गया है कि इन लोगों ने आपस में मिलीभगत करके एआईसीसी के रिसर्च विभाग के लेटरहैड पर एक फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर लिया। कांग्रेस ने कहा है कि वह सोशल मीडिया कंपनियों से कहेगी कि वह बीजेपी के पदाधिकारियों को फ़ेक न्यूज़ फैलाने के लिए अपने प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल न करने दे। 

बाकी ख़बरें