यूपी पुलिस ने बीजेपी नेता को थाने में पीट दिया, पांच सस्पेंड

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 1, 2020
नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध का बीजेपी शासित यूपी की पुलिस ने बर्बरतापूर्वक तरीके से दमन किया था। यूपी पुलिस ने एएमयू सहित कई जगह पर छात्रों पर बुरी तरह लाठियां भांजी। इन मामलों में पुलिस पर कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही। लेकिन अब यूपी पुलिस ने बीजेपी नेता को पीट दिया तो दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है। 



मामला अमेठी जिले का है जहां भाजपा जिला उपाध्यक्ष और उनके भाई के साथ कोतवाली के अंदर मारपीट किए जाने के आरोप में एक दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने मंगलवार (31 दिसंबर) को बताया कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह और उनके भाई मानवेंद्र से मारपीट करने के आरोप में दारोगा विजय सिंह और सिपाहियों सुनील कुमार यादव, चंद्रभान, सत्य बिंद और दीपक यादव को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। 

बताया जा रहा है कि मामूले झगड़े के दौरान बीच बचाव में पीड़ित को पुलिस पकड़ ले गई और कथित तौर पर पिटाई की। यह मामला सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से जुड़ा होने के कारण पुलिस पर तुरंत कार्यवाही का दवाब बन गया और पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए। 

ये है मामला
मानवेंद्र का आरोप है कि सोमवार शाम बाजार में बच्चों के बीच मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हो रहा था। बात बढ़ते देख वह बीच—बचाव करने पहुंचे तभी पुलिस भी आ गई। इसके बाद दारोगा विजय सिंह बच्चों के साथ उन्हें भी जीप में लादकर कोतवाली ले आए। आरोप है कि थानाध्यक्ष के संरक्षण में विजय सिंह ने शराब पीकर उनके साथ मार पीट की।

बीजेपी समर्थकों ने अमेठी कोतवाली का किया घेरावः मामले में मानवेंद्र ने कहा कि इसकी खबर सुनकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह कोतवाली पहुंचे। उनके साथ भी दारोगा ने मारपीट की और भाजपा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर अभद्र टिप्पणी की। भाजपा नेता की पिटाई की खबर से नाराज बड़ी संख्या में समर्थकों ने अमेठी कोतवाली का घेराव किया और थानाध्यक्ष के कार्यालय में घुसकर प्रदर्शन किया।

बाकी ख़बरें