ग्राउंड रिपोर्ट: मोदी के गोद लिए गांव में महिला प्रशिक्षण केंद्र के नाम पर बड़ा खेल

Written by sabrang india | Published on: May 8, 2019
वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ककरहिया गांव को गोद ले रखा है। इस गांव में यूं तो कई विकास कार्य हुए हैं रोजगार के नाम पर महिलाओं के लिए महिला प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है लेकिन इस केंद्र में महिलाओं को रोजगार के बदले धोखा मिल रहा है। यह हम नही बल्कि वहां की स्थानीय महिला खुद बता रही हैं कि कैसे अधिकारी रोजगार के नाम पर महिलाओं को ट्रेंनिग देते है और ट्रेंनिग पूरा होने के बाद मेहनताना देने की जगह धमकी देते हैं।

दरअसल पीएम के गोद लिए तीसरे आदर्श गांव ककरहिया में महिलाओं को रोजगार देने के लिए एक सोलर चरखा सेंटर खोला गया है। इसमें दो पालियों में सौ महिलाएं प्रशिक्षण लेती हैं। ककरहिया गांव के साथ आसपास के गांवों की 35 महिलाओं को सबसे पहले 6 महीने की ट्रेंनिग देने के बाद सोलर चरखा बांटा गया लेकिन जिन महिलाओं को सोलर चरखा मिला आज वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। 

ट्रेंनिग पाने वाली संध्या बताती हैं कि पहले महिला प्रशिक्षण केंद्र पर महिलाओं को स्वरोजगार देने के नाम पर ट्रेंनिग दी गई और उसके बाद लोन पर मशीन उपलब्ध करवाई गई। मशीन चलाने के लिए उन्हें 6 महीने की कड़ी ट्रेंनिग दी गई जिसका पैसा भी मिलना था लेकिन कोई पैसा नही दिया गया। जब पैसा मांगा गया तो हमें देख लेने की धमकी मिली। यहां तक कि जो मशीन दी गई है उसके लिए हमें काम भी नही दिया जा रहा जिसकी वजह से हम लोन नही भर पा रहे हैं। ऐसे में अगर संध्या की मानें तो ऐसी सैकड़ों महिलाएं हैं जो इस प्रकार पीड़ित हैं लेकिन अधिकारियों के डर की वजह से कोई कुछ बोलता नहीं है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनकी गोद लिए गांव में ही महिलाओं के साथ स्वरोजगार देने के नाम पर धोखा दिए जाने का यह समाने आने के बाद देखना यही है कि क्या महिलाओं को सम्मान देने की बात कहने वाले पीएम मोदी इन महिलाओं को किस तरह न्याय दिलाते हैं।

बाकी ख़बरें