शुरू हो गया है बीजेपी का डर्टी गेम विपक्ष पर कुटिल चालों का घेरा

Written by सबरंगइंडिया स्टाफ | Published on: May 17, 2017

मोदी-शाह की जोड़ी विपक्ष पर चौतरफा हमले कर रही है। एक तरफ वो इनके नेताओं के खिलाफ, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों को लगा रही है तो दूसरी ओर कठपुतली बने कॉरपोरेट मीडिया के जरिये जहर उगलवा रही है।


Photo credit: News Nation

मोदी सरकार का आधा से ज्यादा वक्त बीत गया है। 2019 के आम चुनाव की गूंज सुनाई पड़ रही है। विपक्षी एकता की कोशिशें भी दिखनी लगी हैं। लिहाजा बीजेपी ने विपक्ष के खिलाफ अपना डर्टी गेम शुरू कर दिया है।

अमित शाह और नरेंद्र मोदी की जोड़ी के इस खतरनाक अभियान के तहत ही विपक्ष के दिग्गज नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह से लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरने जोरदार कोशिश चल रही है। ताजा मामले विपक्षी एकता की पहल करने वाले चिदंबरम और लालू यादव जैसे दिग्गज नेताओं के खिलाफ सीबीआई और आयकर छापे से जुड़े हैं। यह सारा खेल विपक्षी एकता को तोड़ने और विपक्ष को काबू में करने की है। जनता की अदालत में भले ही विपक्ष के खिलाफ लड़ाई मुश्किल लग रही हो लेकिन साम, दाम, दंड, भेद के जरिये वह मकसद हासिल करना चाहते हैं।

मोदी-शाह की जोड़ी विपक्ष पर चौतरफा हमले कर रही है। एक तरफ वो इनके नेताओं के खिलाफ, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों को लगा रही है दूसरी ओर कठपुतली बने कॉरपोरेट मीडिया के जरिये जहर उगलवा रही है। मोदी सरकार के हाथों खेल रहे अर्णब गोस्वामी जैसे पत्रकार कभी लालू और सहाबुद्दीन की बातचीत के टेप निकाल लाते हैं तो कभी खुद ही जज बन कर शशि थरूर को सुनंदा पुष्कर हत्याकांड का अपराधी करार देते हैं।

अगर आप थोड़ा भी गौर करेंगे तो कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं के खिलाफ अभियान में आपको विपक्ष को बरबाद करने के सूत्र दिख जाएंगे। हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह से ईडी की पूछताछ, सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में जांच, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कपिल मिश्रा को उकसाना, ममता बनर्जी के खिलाफ बार-बार जांच की धमकी देना। बीएसपी चीफ मायावती के भाई आनंद कुमार के कारोबारी सौदों की जांच। और अब चिदंबरम और लालू के खिलाफ अभियान। सारी कवायद विपक्ष को पीछे से घेरने की है।

बड़े नेताओं पर उनकी पार्टियों के असंतुष्ट नेताओं से हमले कराए जा रहे हैं। बीएसपी से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दिकी के टेप और आम आदमी पार्टी के कपिल मिश्रा के कथित खुलासों के बाद यह समझने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए कि बीजेपी विपक्ष के खिलाफ किस तरह अपना चौतरफा खेल, खेल रही है। विपक्ष को अब एक कदम आगे आकर बीजेपी की इस रणनीति का सामना करना होगा।  
 

बाकी ख़बरें