जिस गुजरात मॉडल का हवाला दे 2014 में सत्ता में आए मोदी, उसे दीवार से क्यों ढंक रही गुजरात सरकार?

Written by Sabrangindia Staff | Published on: February 14, 2020
2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को गुजरात मॉडल के सपने दिखाए थे लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन पर उस मॉडल को एक सात फीट ऊंची दीवार से ढंकने का प्रयास किया जा रहा है। यह प्रयास इसलिए नहीं किया जा रहा कि ट्रंप इस गुजरात मॉडल का आइडिया चोरी न कर लें बल्कि इसलिए किया जा रहा कि ट्रंप को यहां की गरीबी न दिखाई दे। 



अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। ट्रंप की यात्रा से पहले गुजरात में झुग्गी-झोपड़ियों के सामने दीवार खड़ी की जा रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, अहमदाबाद नगर निगम सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज को जोड़ने वाली सड़क के किनारे झुग्गी के सामने एक दीवार का निर्माण कर रहा है।

दीवार बनने की वजह से लोग इन इलाकों में पड़ने वाली झोपड़ी और कच्चे मकान नहीं देख सकेंगे। यहां तकरीबन दो हजार लोग रहते हैं। झुग्गी-झोपड़ी के सामने दीवार बनाने के मामले को लेकर मेयर बिजल पटेल ने कहा कि मैंने यह अभी नहीं देखा है। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।



बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अपनी भारत यात्रा के दौरान अहमदाबाद में भव्य रोड शो में शामिल होंगे और साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यहां नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे।

इस रोड शो के लिए अहमदाबाद हवाईअड्डे से साबरमती आश्रम तक 10 किलोमीटर तक के मार्ग को सजाया जाएगा। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे जो महात्मा गांधी के यहां ठहरने के दौरान देश के स्वतंत्रता संग्राम का केंद्र रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डांडिया भी खेल सकते हैं। मालूम हो कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 2014 में अहमदाबाद आए थे। रिवरफ्रंट पर मोदी-जिनपिंग के एक ही झूले पर झूलने की तस्वीरें आई थीं। सूत्रों के मुताबितक, अब ट्रंप आने वाले हैं तो मोदी-ट्रंप के साथ डांडिया खेलने की योजना पर विचार हो रहा है।

बाकी ख़बरें