मुस्लिम समुदाय को लेकर आजम खान ने दिया आपत्तिजनक बयान

Published on: February 18, 2017
हमेशा अपने अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान एक बार फिर से एक आपत्तिजनक बयान के लिए चर्चा में आ गए हैं। इस बार आजम खान ने मुस्लिमों की जनसंख्या को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। जनसत्ता कि ख़बर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मुस्लिम ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं क्योंकि वह बेरोजगार हैं और उनके पास करने को कुछ काम नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “अगर मुस्लिमों को काम मिल जाएगा तब वो ऐसा नहीं करेंगे।”
 
 
“मुस्लिम ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं
फाइल फोटो
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साथ ही आजम खान ने कहा कि हिन्दू समुदाय के लोग इसलिए ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करते क्योंकि उनके पास रोजगार है। इसके बाद उन्होंने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि हिन्दुओं ने ज्यादा बच्चे पैदा करना मुस्लिमों से ही सीखा है। आजम खान ने यह बात भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज के उस बयान के जवाब में कही जिसमें भाजपा सांसद ने देश की बढ़ती जनसंख्या के लिए मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराया था। बता दें कि, साक्षी महाराज ने कहा था कि, “जनसंख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और यह देश की एक बड़ी समस्या है। लेकिन हिन्दू इसके जिम्मेदार नहीं है। इसके लिए 4 पत्नी और 40 बच्चों की बात करने वाले लोग जिम्मेदार हैं।”

आपकों बता दें इससे पहले आजम खान 5 फरवरी को अपने विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि हिंदुस्तान की दूसरी आबादी मुसलमानों की है और मुस्लिमों के बगैर यूपी का कोई बादशाह नहीं बन सकता है और उन्हें गाली देकर देश खुशहाल नहीं रह सकता।
 

बाकी ख़बरें