बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद आजम खान के लिए चुनाव प्रचार किया। उन्होंने यहां एक रैली में कहा, ''इस चुनाव में बीजेपी के छोटे-बड़े चौकीदार मिलकर कितनी भी ताकत लगा लें, इस बार वह दोबारा सत्ता में नहीं आएंगे।''
मायावती ने आगे कहा, ''रामपुर में भी बीजेपी के बहुत सारे चौकीदार घूम रहे हैं। यह कितनी भी ताकत लगा लें, लेकिन जीतने वाले नहीं हैं। बीजेपी ने जो अच्छे दिन का वादा किया था, वो अभी तक नहीं पूरा हुआ। मोदी-योगी सरकार में किसान सबसे ज्यादा बर्बाद हो गए हैं।''
मायावती ने कहा, ''जीएसीट और नोटबंदी बिना तैयारी के लागू की गई। इससे देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है। इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है। भ्रष्टाचार भी बढ़ा है। कांग्रेस राज में बोफोर्स और बीजेपी राज में राफेल का मामला सामने आया है। अब राफेल के मामले में जो गड़बड़ी हुई है, इस मामले में बीजेपी सरकार केंद्र की सत्ता से बाहर हो जाएगी।''
मायावती ने कहा, ''बीजेपी चुनावी माहौल बनाने के लिए ओपनियन पोल या सर्वे दिखाएगी। इससे आपको गुमराह नहीं होना है। बीजेपी के मेनिफेस्टो से भी गुमराह नहीं होना है। बीएसपी मेनिफेस्टो जारी करने में नहीं, काम करने में विश्वास रखती है।''
मायावती ने कहा कि ''इस बार नमो नमो वाले नहीं आएंगे। इस बार जय भीम वाले आएंगे। इस बार जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली नहीं है।''
वहीं रैली में आजम खान ने कहा, प्रशासन मेरे समर्थकों और परिचितों को परेशान कर रही है। मेरे साथ ऐसा सलूक हो रहा है, जैसे मैं दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी हूं, देशद्रोही हूं। सरकार का वश चले तो मुझे गोलियों से छलनी करवा दे। मैं सरकार से और उसके प्रशासन से कहना चाहता हूं कि मेरे घर के दरवाजे तोड़ दो, मुझे गोली मारो, मुझे मार दो ताकि चुनाव से पहले ही ये किस्सा खत्म हो जाए। मेरा जीना जमीन के लिए बोझ बन गया है। मुझे मार कर खत्म कर दो, मुझे नहीं लडऩा चुनाव। मैं जुल्म से नहीं घबराऊगा, लेकिन कमजोरों के साथ जुल्म करोगे तो मुझसे बर्दाश्त नहीं होगा।''
मायावती ने आगे कहा, ''रामपुर में भी बीजेपी के बहुत सारे चौकीदार घूम रहे हैं। यह कितनी भी ताकत लगा लें, लेकिन जीतने वाले नहीं हैं। बीजेपी ने जो अच्छे दिन का वादा किया था, वो अभी तक नहीं पूरा हुआ। मोदी-योगी सरकार में किसान सबसे ज्यादा बर्बाद हो गए हैं।''
मायावती ने कहा, ''जीएसीट और नोटबंदी बिना तैयारी के लागू की गई। इससे देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है। इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है। भ्रष्टाचार भी बढ़ा है। कांग्रेस राज में बोफोर्स और बीजेपी राज में राफेल का मामला सामने आया है। अब राफेल के मामले में जो गड़बड़ी हुई है, इस मामले में बीजेपी सरकार केंद्र की सत्ता से बाहर हो जाएगी।''
मायावती ने कहा, ''बीजेपी चुनावी माहौल बनाने के लिए ओपनियन पोल या सर्वे दिखाएगी। इससे आपको गुमराह नहीं होना है। बीजेपी के मेनिफेस्टो से भी गुमराह नहीं होना है। बीएसपी मेनिफेस्टो जारी करने में नहीं, काम करने में विश्वास रखती है।''
मायावती ने कहा कि ''इस बार नमो नमो वाले नहीं आएंगे। इस बार जय भीम वाले आएंगे। इस बार जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली नहीं है।''
वहीं रैली में आजम खान ने कहा, प्रशासन मेरे समर्थकों और परिचितों को परेशान कर रही है। मेरे साथ ऐसा सलूक हो रहा है, जैसे मैं दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी हूं, देशद्रोही हूं। सरकार का वश चले तो मुझे गोलियों से छलनी करवा दे। मैं सरकार से और उसके प्रशासन से कहना चाहता हूं कि मेरे घर के दरवाजे तोड़ दो, मुझे गोली मारो, मुझे मार दो ताकि चुनाव से पहले ही ये किस्सा खत्म हो जाए। मेरा जीना जमीन के लिए बोझ बन गया है। मुझे मार कर खत्म कर दो, मुझे नहीं लडऩा चुनाव। मैं जुल्म से नहीं घबराऊगा, लेकिन कमजोरों के साथ जुल्म करोगे तो मुझसे बर्दाश्त नहीं होगा।''