BSP को वोट देने पर मारे गए दलित की बहन की शादी के लिए दी गई सहायता राशि

Published on: February 25, 2017
लखनऊ। मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में बीएसपी को वोट देने पर जान से मार दिए गए दलित युवक की बहन की शादी 4 मार्च को शादी है। इसे लेकर आरक्षण बचाओ समिति के सदस्यों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने परिवार को 51 हजार की धनराशि भेंट की। 

Dalit Killed in UP Election
इसके साथ ही आरक्षण बचाओं संघर्ष समिति के सदस्यों ने उक्त परिवार को विश्वास दिलाया कि आपकी लड़ाई में उप्र0 का 10 लाख आरक्षण समर्थक दलित कार्मिक आपके साथ है। आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिये संघर्ष समिति मैनपुरी यूनिट की तरफ से मैनपुरी के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को पूरी जिम्मेदारी भी सौंपी, जो संघर्ष समिति संयोजकों के साथ मौके पर मौजूद थे।
 
पढ़ें- BSP को वोट देने पर मारे गए दलित की बहन की शादी में मदद करेगी ये समिति
 
इसके साथ ही 4 मार्च को होने वाली शादी की पूरी तैयारी के लिये संघर्ष समिति मैनपुरी यूनिट को पूरी जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जो धूमधाम से आरती की शादी सम्पन्न करायेगी। 
 
पढ़ें- भाजपाई हत्यारे ने बीएसपी को वोट देने पर दलित युवक की गोली मार की हत्या
 
यूपी में विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण 19 फरवरी, 2017 को जनपद मैनपुरी के नगला ताल भोगांव विधानसभा में दलित मतदाता आलोक कुमार की उसी गांव के कुछ जातिवादी दबंगों द्वारा स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

Courtesy: National Dastak

बाकी ख़बरें