अखिलेश यादव ने PM मोदी पर बोला हमला, कहा- 72 घंटे नहीं, 72 साल' तक का बैन लगना चाहिए

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 30, 2019
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज एक बार फिर नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘प्रधान जी सवा सौ करोड़ देशवासियों का भरोसा खोकर बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गए हैं।’



बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की एक चुनावी रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा था कि उनके विधायक लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उन्हें छोड़ देंगे और उनमें से 40 पहले से ही उनके संपर्क में हैं।

पीएम के इस बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस ने मोदी पर हॉर्स ट्रेडिंग को प्रोत्साहित करने और मतदाताओं को रिझाने के लिए झूठ का सहारा लेने का आरोप लगाया, लेकिन बीजेपी नेताओं ने मोदी के बयान का समर्थन किया और कहा कि सात चरण के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद राज्य सरकार गिर जाएगी।

अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक ट्वीट के माध्यम से पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘विकास’ पूछ रहा है। प्रधान जी का शर्मनाक भाषण सुना क्या? ‘सवा सौ करोड़’ देशवासियों का भरोसा खोकर अब वो बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गये हैं। ये वो नहीं काले धन की मानसिकता बोल रही है। इसके लिए उन पर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए’।

बंगाल के हुगली जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ”जब 23 मई के बाद बंगाल में हर जगह कमल खिल जाएगा, तो दीदी (बनर्जी) आप देखेंगी कि आपके विधायक भी आपको छोड़ देंगे और भाग जाएंगे। आपके विधायकों में से 40 आज भी मेरे संपर्क में हैं।” उन्होंने कहा, ”अपने आप को बचाना आपके लिए कठिन होगा। आपने बंगाल के लोगों को धोखा दिया है।”

बाकी ख़बरें