अहमदाबाद: PM मोदी ने किया था सी-प्लेन का उद्घाटन, एक महीने में तीसरी बार बंद

Written by Sabrangindia Staff | Published on: November 29, 2020
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 31 अक्टूबर को अहमदाबाद-केवडिया के बीच सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत की थी, लेकिन एक महीने में ही यह सर्विस बंद हो गई। सी-प्लेन को मेंटेनेंस के लिए शनिवार को मालदीव भेज दिया गया। इसकी वापसी कब होगी, इस बारे में अधिकारी फिलहाल चुप हैं। इसकी सर्विसिंग में कुछ दिन लग सकते हैं। इससे पहले भी 2 बार सर्विस बंद की गई थी।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी एक महीना भी नहीं हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत की थी। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत करते हुए केवडिया से अहमदाबाद तक उड़ान भरी थी। दिलचस्प बात यह है कि सी-प्लेन सर्विस को इससे पहले 3-3 दिन के लिए बंद किया जा चुका है। उस वक्त भी यही कहा गया था कि मेंटेनेंस को लेकर बंद किया गया है।

देश में पहली सी-प्लेन सर्विस अहमदाबाद में शुरू हुई जिसे स्पाइस जेट के जरिए शुरू की गई, लेकिन सी-प्लेन का ये जो प्लेन है वो 50 साल पुराना है। इसे चलाने वाली कंपनी स्पाइस जेट के सीएमडी अजय सिंह ने बताया था कि ये प्लेन भले ही पुराना है लेकिन इसकी कन्डीशन काफी बढ़िया है और ये पूरी तरह से सुरक्षित है। इसकी रेगुलर सर्विस हुई है।

तेजस ट्रेन भी हो चुकी है बंद
बता दें कि इससे पहले मोदी सरकार की पहल पर प्राइवेट तौर पर चलाई गई तेजस एक्सप्रेस भी यार्ड में खड़ी हो चुकी है। नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस 23 नवंबर से बंद हो चुकी है जो अगले आदेश तक नहीं चलेगी। इसी तरह मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस 24 नवंबर से बंद है। कंपनी का कहना है कि अगले महीने फिर से स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

बाकी ख़बरें