एडीआर की रिपोर्ट का खुलासा, पांच साल में पांच गुना बढ़ी सांसदों की संपत्ति

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 14, 2019
देश की अर्थ-व्यवस्था में भले ही कुछ कमी आई हो लेकिन सांसदों की आर्थिक स्थिति में पांच गुना सुधार हुआ है। यह कहना है एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स(एडीआर) की रिपोर्ट का। रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे 338 में से 335 मौजूदा सांसदों की औसत संपत्ति 23.65 करोड़ रुपये है। सूची में कॉंग्रेस, सपा, बसपा और बीजेपी सहित कई अन्य पार्टियों के सांसदों के नाम शामिल है।



एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार इन सांसदों की संपत्ति 2014 में 16.79 करोड़ रुपये की थी। जो अब 23.65 करोड़ रुपये की हो गई है।  इतना ही नहीं एडीआर ने लोकसभा चुनाव  2019 के 8,049 में से 7928 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया है।  जिसके अनुसार 29 प्रतिशत उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ से अधिक है। जिसमे बीजेपी के 79, काँग्रेस के 71, बसपा के 17 और सपा के 8 प्रतिशत उम्मीदवार शामिल हैं।  

भ्रष्टाचार के नाम पर वोट मांगते दलों की बात की जाए तो 1500 उम्मीदवारों पर भ्रष्ट होने का दाग लगा है। साल 2014 की तुलना में भ्रष्ट प्रत्याशियों की संख्या में 96 की बढ़ोतरी हुई है। इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 175, कांग्रेस ने 164, बसपा ने 85 दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

फिलहाल एडीआर की रिपोर्ट पर कोई नेता, कोई पार्टी कुछ नहीं खाने वाली है। पर रोज़मर्रा की जरूरतों से झूझता आम आदमी यह जरूर सोच रहा होगा कि इन भ्रष्ट उम्मीदवारों में से किसे अपना प्रतिनिधि चुने ?

बाकी ख़बरें