अमित शाह पर बरसे AAP नेता, बोले- बंद करो बकवास, पाक को जवाब देने की तैयारी करो

Written by sabrang india | Published on: February 15, 2019
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले की राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा करते हुए सरकार से कार्यवाई की मांग की है। इस दौरान बीजेपी नेताओं के राजनीतिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जाने पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि शर्म आती है अमित शाह पर जो 42 जवान शहीद होने के बाद पाकिस्तान को जवाब देने के बजाय मंदिर निर्माण की बात करने में जुटे हैं।

इसके अलावा दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और अभिनेता रवि किशन पर भी प्रयागराज के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के कारण सवाल उठ रहे हैं। गुरुवार शाम मनोज तिवारी प्रयागराज में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाने गाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे थे। लोगों ने सोशल मीडिया पर इन दोनों नेताओं को जमकर खरी-खरी सुनाई है। 

दरअसल, गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में एक फिदायीन हमला हुआ था जिसमें 42 जवान शहीद हो गए। लेकिन इस दौरान आप नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जब जवान शहीद हो रहे थे, बीजेपी नेता राजनीतिक कार्यक्रमों में जुटे हुए थे। उनका इशारा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर था जो एक राजनीतिक को रैली संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “शर्म आती है अमित शाह पर देश में 42 जवान शहीद हो गये पाकिस्तान को जवाब देने के बजाय अमित शाह मंदिर निर्माण में जुटे हैं बंद करो ये बकवास और पाकिस्तान को जवाब देने की तैयारी करो।”

वहीं मनोज तिवारी और अभिनेता रवि किशन का प्रयागराज में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग सवाल पूछ रहे हैं कि नेता इस तरह के कार्यक्रमों में शिरकत क्यों कर रहे हैं? उन्हें शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए।

बाकी ख़बरें