UP: पुलवामा हमले में शहीद CRPF जवान की मां को BHU में दवा के लिए पड़ रहा भटकना

Written by sabrang india | Published on: October 29, 2019
वाराणसी। इसी साल 14 फरवरी को पुलवामा हमले ने देशभर को हिला दिया था। जब हमले के अगले दिन उत्तराखंड के स्थानीय अखबारों ने पीएम मोदी की शूटिंग की खबर छापी तो थे यह चर्चा का विषय़ बन गया। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर सीधा आरोप लगाया कि वे डिस्कवरी चैनल के मैन वर्सेस वाइल्ड कार्यक्रम की शूटिंग में व्यस्त थे। इसके बाद पीएम मोदी या बीजेपी ने सफाई देने की जरूरत नहीं समझी, यानि ना तो आरोपों को झुठलाया और न ही सही बताया। इसके बाद चुनावी सफर शुरू हुआ तो पीएम मोदी की रैली के दौरान स्टेज पर पुलवामा के शहीदों के फोटो नजर आए। इस पर भी मोदी की खूब आलोचना हुई कि वे शहीदों का इस्तेमाल वोटों के लिए कर रहे हैं। अब पुलवामा हमले के शहीद के परिवार से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। 



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलवामा हमले में शहीद अवधेश यादव की कैंसर पीडि़त माता मालती देवी को बीएचयू में दवा के लिए भटकना पड़ रहा है। अमृत फार्मेसी ने स्टाक खत्म होने का हवाला देते हुए कई दवा देने से हाथ खड़े कर दिए। शहीद के पिता हरकेश लाल के मुताबिक मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत मालती देवी का इलाज चल रहा है। पिछले माह भी अमृत फार्मेसी ने कई दवा नहीं दी थी। मजबूरन बाहर के मेडिकल से दवा खरीदी गई। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शहीद के परिवार को एक ही दिन में करीब दस हजार रुपये की दवा बाहर से खरीदनी पड़ी। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन बाहर का बिल पास करेगा या नहीं इसको लेकर संशय है। ज्ञात हो कि फरवरी में तत्कालीन एमएस प्रो. वीएन मिश्र ने आदेश जारी किया था कि पुलवामा शहीद अवधेश यादव की मां मालती देवी का संपूर्ण इलाज बीएचयू निशुल्क करेगा।



बोले अधिकारी : बीएचयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एसके माथुर से मीडिया ने जानकारी चाही तो उन्होंने बताया, ''ये जरूरी नहीं कि फार्मेसी में सारी दवा उपलब्ध हो। जो भी दवाएं स्टाक में नहीं हैं, उन्हें फार्मेसी से बात कर उपलब्ध कराया जाएगा। रही बात बाहर से खरीदी गई दवा के बिल स्वीकृत करने की, तो उसके लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।''

 

बाकी ख़बरें