लेबर ब्यूरो की रिपोर्ट से खुलासा- बेरोजगारी ने तोड़ा 4 साल का रिकॉर्ड, नोटबंदी से नौकरियों पर बुरा असर

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 13, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले लेबर ब्यूरो की रिपोर्ट से मोदी सरकार के उठाए गए कदमों का सच सामने आ गया है। लेबर ब्यूरो के ताजा सर्वे के मुताबिक बेरोजगारी ने पिछले 4 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।  देश में बेरोजगारी का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।



लेबर ब्यूरो के रोजगार पर ताजा सर्वे में खुलासा हुआ है कि बेरोजगारी ने पिछले 4 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। नौकरियों पर नोटबंदी का बुरा असर दिखा है। ऑटोमोबाइल और टेलीकॉम सेक्टर, एयरलाइंस, कंस्ट्रक्शन जैसे सेक्टर में छंटनी हुई है। जगुआर लैंड रोवर में 4,500 लोगों के छंटनी की तैयारी चल रही है। एतिहाद एयरलाइंस में 50 पायलट की छंटनी संभव जताई जा रही है।

बता दें कि अभी लेबर ब्यूरो ने सर्वे सार्वजनिक नहीं किया है। लेबर ब्यूरो सर्वे के मुताबिक साल 2013-2014 में बेरोजगारी दर 3.4 फीसदी पर रही थी जो साल 2016-2017 में 3.9 फीसदी पर पहुंच गई है।

बाकी ख़बरें