यूपी के हाथरस में 7 वर्षीय दलित बालक का शव मिला, बंधे हाथ-पैर के साथ शरीर पर चोट के निशान पाए गए

Written by sabrang india | Published on: May 13, 2025
"उसके पेट और छाती पर चोट के निशान थे। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और शरीर पर काला कपड़ा लपेटा हुआ था।" बालक के दादा प्रेम सिंह ने संवाददाताओं से कहा, "यह पूर्व नियोजित और वीभत्स कृत्य की ओर इशारा करता है। ऐसा लगता है कि उसे कहीं और मारकर यहां फेंक दिया गया। हम चाहते हैं कि हत्यारे को पकड़ा जाए और उसे सजा मिले।"



7 वर्षीय दलित बच्चा गुरुवार शाम को लापता होने के दो दिन बाद हाथरस जिले के एक गांव में पाया गया। बच्चे की बेरहमी से हत्या की गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राजपाल सिंह का इकलौता बेटा और पहली क्लास का छात्र खुंटीपुर जटान गांव में खेलने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार द्वारा उसे खोजने के लिए किए गए प्रयासों के बावजूद उसका पता नहीं चल पाया। बाद में उसका शव पास के खेत में मिला।

द ऑब्जर्वर पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "उसके पेट और छाती पर चोट के निशान थे। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और शरीर पर काला कपड़ा लपेटा हुआ था।" बालक के दादा प्रेम सिंह ने संवाददाताओं से कहा, "यह पूर्व नियोजित और वीभत्स कृत्य की ओर इशारा करता है। ऐसा लगता है कि उसे कहीं और मारकर यहां फेंक दिया गया। हम चाहते हैं कि हत्यारे को पकड़ा जाए और उसे सजा मिले।"

आटा चक्की चलाने वाले राजपाल सिंह ने गुरुवार को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शनिवार को शव मिलने पर उनकी सबसे बड़ी आशंका सच साबित हुई।

डीएसपी (सादाबाद) हिमांशु माथुर ने कहा, "शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हमने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया है। मामले की जांच के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।"

गांव में तनाव बना हुआ है क्योंकि स्थानीय लोग न्याय और जवाबदेही की मांग कर रहे हैं, जो एक लक्षित हत्या लगती है।

ज्ञात हो कि पिछले महीने यूपी में दलित छात्र से बदसलूकी का मामला सामने आया था। यूपी के मैनपुरी में एक टीचर की बोतल से पानी पीने पर दलित छात्र की पिटाई कर दी गई। क्लासरूम में बंद कर उसे बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसकी दो उंगलियां टूट गईं।

द मूकनायक की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप था कि टीचर ने दलित छात्र को स्कूल में कमरे में बंद कर पीटा। उसे जातिसूचक गालियां दी गईं। पीड़ित छात्र के परिजनों के मुताबिक, टीचर की पिटाई से उसके हाथ की दो उंगलियां टूट गईं।

आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई के लिए पीड़ित छात्र के परिजन एसपी के पास पहुंचे और उन्हें घटना के संबंध में जानकारी दी। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। यह मामला मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हरीपुर स्थित नरेंद्र प्रताप सिंह मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है।

इसी साल अप्रैल महीने में आजमगढ़ के तरवा थाने में पुलिस हिरासत में 20 वर्षीय दलित युवक सनी कुमार की मौत के बाद उसके परिवार और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन तब और तेज हो गया जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की और थाने के बाहर सड़क जाम कर दिया। अधिकारियों ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया।

द ऑब्जर्वर पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हरिकांत के बेटे कुमार को एक नाबालिग लड़की द्वारा दर्ज यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद पुलिस हिरासत में लिया गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया कि 28 मार्च को जब लड़की वहां से गुजर रही थी, तब कुमार ने अश्लील इशारे किए और अपने फोन पर अश्लील गाने बजाए। देर रात, एक पुलिस गार्ड ने कथित तौर पर कुमार को थाने के बाथरूम में अपने पायजामे की डोरी से लटका हुआ पाया।

Related

मध्य प्रदेश: दलित को अंतिम संस्कार से रोका, पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

यूपी : आजमगढ़ में पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत; परिवार ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, विरोध प्रदर्शन

बाकी ख़बरें