आलीराजपुर: एक रात में 14 चोरियों से गुस्साई जनता

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: July 30, 2018

मध्यप्रदेश में पुलिस ने तो हत्याओं और बलात्कार की घटनाओं पर रोक लगा पा रही है, और न ही चोरी की वारदातों पर। आलीराजपुर जिले में छकतला में शनिवार की रात को 14 जगहों पर चोरी की वारदातें होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई लेकिन पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की।

Theft

Image: https://naidunia.jagran.com/


नईदुनिया के मुताबिक चोरों ने हनुमान मंदिर के दानपात्र में रखे हजारों रुपए भी गायब कर दिए। नारजा लोगों ने इलाके में बंद रखा और एसपी को बुलाने की मांग करते हुए बस स्टैंड चौराहे पर धरना दिया। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और नारेबाजी की।

बाद में, एसपी के आश्वासन और अन्य अधिकारियों के समझाने के बाद चक्काजाम खत्म किया  गया और बंद समाप्त किया गया। आंदोलनकारियों ने छकतला और बखतगढ़ थाने के पुलिस स्टाफ को बदलने की भी मांग की और चोरियों का जल्द पता न लगाने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी।

चोरी के शिकार लोगों ने बताया कि रात में दुकानों के शटर तोड़ने की आवाज़ सुनाई देने पर उन्होंने शोर मचाया और चोर भागे लेकिन पुलिस चौकी पर खबर दिए जाने के बाद भी पुलिस ने कोई हरकत नहीं की, और चोर आराम से बाकी स्थानों पर भी चोरी करने का मौका पा गए। चौकी पर मौजूद पुलिस ने उनसे कह दिया कि वे 24 घंटे की ड्यूटी नहीं करते।

लोगों ने मांग की कि सभी 14 चोरियों की अलग-अलग रिपोर्ट लिखी जाए और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। लोगों की शिकायत थी कि पुलिस ने एक भी वारदात की शिकायत ही दर्ज नहीं की और पीड़ितों को भगा दिया। अब मामले की जांच जोबट के एसडीओपी को सौंपी गई है और उनसे दो दिनों में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।
 

बाकी ख़बरें