इंडियन ऑइल की पाइप लाइन से हजारों लीटर डीजल चोरी

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: August 1, 2018

छत्तीसगढ़ में कोरबा में इंडियन ऑइल के डिपो की पाइप लाइन से ही हजारों लीटर डीजल चोरी कर लिया गया है। कोरबा में चोरों ने रात के समय करीब 14 लाख रुपए का डीजल चुरा लिया। डिपो के सिस्टम में प्रेशर कम होने की जब जांच कराई गई तो पता चला कि सरायपाली के पास की पाइप लाइन से ये डीजल चोरी किया गया।
 

Indian Oil
Image Courtesy: Reuters


नईदुनिया की खबर के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के लिए ओडिशा के पारादीप और गोपालपुर कोरबा के बीच करीब 1150 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछी है और शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे इंडियन ऑयल डिपो में डीजल की आपूर्ति का प्रेशर कम पाया गया। जांच करने पर यह महासमुंद जिले के सरायपाली में लीकेज पाया गया।

चोरों ने शातिराना और पेशेवाराना तरीके से करीब एक मीटर गहराई में बिछी पाइप को ड्रिल किया अपने साथ लाए टैंकर डीजल भर लिया। बाद में छेद में बोरा ठूंस दिया और ऊपर से मिट्टी डाल दी। माना जा रहा है कि ये किसी अंतरराज्यीय गिरोह की हरकत हो सकती है जिन्हें तकनीकी जानकारी भी है।

इंडियन ऑइल की गश्त टीम और पुलिस को अभी तक चोरों के गिरोह के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है। बताया जाता है कि पाइप लाइन और टर्मिनल सिस्टम 120 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है। इसकी पाइप लाइन की लगातार निगरानी की जाती है और उसमें जीपीएस सिस्टम भी लगा है तथा सुरक्षाकर्मी गश्त भी करते हैं। इसके बावजूद इतनी ज्यादा मात्रा में डीजल चोरी हो जाना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।

बाकी ख़बरें