राजस्थान के दौसा जिले में बदमाशों ने एक आश्रम पर धावा बोल दिया और आश्रम में रहने वाले साधु पर हमला करके उसे बंधक बनाया और आश्रम से लाखों की नकदी और सामान लूटकर फरार हो गए।
वारदात दौसा जिले के गीजगढ़ के श्योजीदास महाराज संत आश्रम चांदपुर की है। रविवार की रात को कुछ बदमाशों ने आश्रम में घुसकर साधु रघुवीर दास पर डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
(स्त्रोत: पत्रिका)
इसके बाद बदमाशों ने रघुवीर दास के हाथ-पैर बांध दिए और कुटिया से दूर माल गोदाम के कमरे में बंद करके ताला लगा दिया और आश्रम से लाखों रुपए लूटकर ले गए। सोमवार सुबह पांच बजे होश आने पर संत रघुवीर दास की आवाज सुनकर गांव वाले वहां पहुंचे और उन्होंने साधु को मालगोदाम से बाहर निकाला।
पत्रिका की खबर के मुताबिक, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जिसे संत रघुवीर दास ने बताया कि बदमाश दानपेटी और बक्से के ताले तोड़कर उसमें रखे पचास-साठ हजार रुपए, सोने की तीन छत्र, चांदी के दो छत्र और अन्य सामान ले गए।
मौके पर पहुंचे सिकंदरा थानाधिकारी कुशाल सिंह और गीजगढ़ चौकी प्रभारी हरिराम ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल संत का गीजगढ़ सामुदायिक चिकित्सालय में उपचार कराया गया।
वारदात दौसा जिले के गीजगढ़ के श्योजीदास महाराज संत आश्रम चांदपुर की है। रविवार की रात को कुछ बदमाशों ने आश्रम में घुसकर साधु रघुवीर दास पर डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
(स्त्रोत: पत्रिका)
इसके बाद बदमाशों ने रघुवीर दास के हाथ-पैर बांध दिए और कुटिया से दूर माल गोदाम के कमरे में बंद करके ताला लगा दिया और आश्रम से लाखों रुपए लूटकर ले गए। सोमवार सुबह पांच बजे होश आने पर संत रघुवीर दास की आवाज सुनकर गांव वाले वहां पहुंचे और उन्होंने साधु को मालगोदाम से बाहर निकाला।
पत्रिका की खबर के मुताबिक, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जिसे संत रघुवीर दास ने बताया कि बदमाश दानपेटी और बक्से के ताले तोड़कर उसमें रखे पचास-साठ हजार रुपए, सोने की तीन छत्र, चांदी के दो छत्र और अन्य सामान ले गए।
मौके पर पहुंचे सिकंदरा थानाधिकारी कुशाल सिंह और गीजगढ़ चौकी प्रभारी हरिराम ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल संत का गीजगढ़ सामुदायिक चिकित्सालय में उपचार कराया गया।