मोदी सरकार काम कम और दिखावा ज्यादा करती है - अभय देओल

Published on: October 22, 2016
मुंबई। पाकिस्‍तानी कलाकारों के अभिनय वाली हिंदी फिल्‍मों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर बढ़े बवाल पर अब अभिनेता अभय देओल ने चुप्‍पी तोड़ी है। उन्‍होंने सिर्फ सरकार ही नहीं उन लोगों को भी निशाने पर लिया है जो पाकिस्तान के साथ बिजनेस तो बढ़ाना चाहते हैं लेकिन कलाकारों के काम करने पर ऐतराज जता रहे हैं। अभय देओल ने कहा कि सिर्फ फिल्‍म बनाने वालों पर प्रतिबंध मत लगाइए। बल्कि पाकिस्‍तान के साथ होने वाले आयात निर्यात भी बैन लगाइए।

abhay deol

अभय सिर्फ यहीं नहीं रुके उन्होंने इससे आगे जाकर उन्होंने कहा, 'अगर पाकिस्तानी कलाकरों को बैन करने की बात हो रही है तो मैं मानता हूं कि सिर्फ पाकिस्तान के कलाकारों पर ही क्यों बैन लगाया जा रहा है। मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान के साथ हो रहे व्यापार पर भी बैन लगाया जाए वहां से आयात-निर्यात हो रहीं सभी चीजों पर बैन लगाया जाना चाहिए। अगर बैन ही लगाना है तो सभी चीजों पर पूरी तरह से लगाया जाए, अगर आप कोई आधा काम करते हैं तो कोई आपको गंभीरता से नहीं लेता। इसलिए मैं भी अपनी सरकार को गंभीरता से नहीं लेता।'

अभय देओल ने मोदी सरकार के बारे में कहा, 'अभी जो हो रहा है उससे लगता नहीं कि आप ये सब करना चाहते हैं, बस पब्ल‍िसिटी पाने के लिए हल्ला कर रहे हैं। मैं आपको पूरा सपोर्ट करता अगर इससे पाकिस्तान को काई फर्क पड़ता या हमारे जवानों को इससे कोई फायदा मिलता।'
 
अभय देओल की पूरी बात सुनने के लिए यहां क्लिक कीजिए
 
आपको बताते चलें कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने ऐ ​दिल है मुश्किल ​फिल्म में काम किया है। अब देश भर के चार राज्यों में सिने ओनर्स एसोसिएशन ने इस फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया है। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर है। इस फिल्म की रिलीज को लेकर करण जौहर ने अपना एक वीडियो भी जारी किया है। साथ ही फिल्मों को निशाना बनाने को लेकर ​फिल्म निर्देशकों का एक समूह राजनाथ सिंह से मिल चुका है।

अभय देओल से पहले बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी पाक आर्टिस्ट बैन मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए पीएम मोदी से सवाल किया था। उन्होंने कहा था, 'सर, आपने अभी तक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए माफी नहीं मांगी है, जबकि उसी दौरान 25 दिसंबर को करण जौहर 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग कर रहे थे। क्यों?'

Courtesy: National Dastak

बाकी ख़बरें