दिल छू लेने वाला पल : न धर्म–न जाति, केवल इंसानियत — हिंदू महिला की किडनी मुस्लिम पुरुष को और मुस्लिम महिला की किडनी हिंदू पुरुष को ट्रांसप्लांट

Written by sabrang india | Published on: January 23, 2026
एक हिंदू महिला की किडनी एक मुस्लिम व्यक्ति के शरीर में और एक मुस्लिम महिला की किडनी एक हिंदू व्यक्ति के शरीर में ट्रांसप्लांट की गई। आप ही बताइए, यह किडनी किस धर्म की है? संभाजीनगर की यह घटना दिखाती है कि ऐसे खास पलों में ईश्वर नहीं, बल्कि इंसानियत और समझदारी ही लोगों को एक-दूसरे की मदद करने और ज़िंदगी बचाने के लिए आगे बढ़ाती है।


Image: istock

एक हिंदू और एक मुस्लिम व्यक्ति—दोनों की किडनियां खराब हो चुकी थीं और उन्हें ट्रांसप्लांट की ज़रूरत थी। उनकी पत्नियां अपनी-अपनी किडनी दान करने के लिए तैयार थीं, लेकिन दोनों पति-पत्नी जोड़ों का ब्लड ग्रुप आपस में मेल नहीं खा रहा था।

कमाल के एक संयोग में, मुस्लिम महिला का ब्लड ग्रुप हिंदू व्यक्ति से और हिंदू महिला का ब्लड ग्रुप मुस्लिम व्यक्ति से मेल खा गया। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, दोनों महिलाओं ने एक समझदारी भरा और इंसानियत से भरा फैसला लिया और किडनी अदला-बदली के लिए सहमत हो गईं, जिससे दोनों पुरुषों को नई ज़िंदगी मिल सकी।

ऐसे समय में जब नफरत की राजनीति और धार्मिक विद्वेष फैलाने वाले लोग समाज को आपस में बांटने की कोशिश कर रहे हैं, यह घटना उम्मीद, भरोसे और मानवीय एकजुटता की बेहद ज़रूरी मिसाल पेश करती है।

इस रोज़मर्रा की सद्भावना की कहानी के लिए सकल अख़बार को धन्यवाद (: हिंदूची किडनी मुस्लिमाच्या; तर मुस्लिमाची किडनी हिंदूच्या शरीरात; तुम्हीच सांगा, या किडनीचा धर्म कोणता?)



छत्रपति संभाजीनगर: ऑपरेशन थिएटर के बंद दरवाज़े। बाहर रिश्तेदारों की बेचैन धड़कनें। यहां न कोई धर्म था, न कोई जाति—बस जीने की चाह थी। अपने प्रियजनों के लिए प्यार से प्रेरित होकर, एक हिंदू महिला की किडनी एक मुस्लिम पुरुष को और एक मुस्लिम महिला की किडनी एक हिंदू पुरुष को ट्रांसप्लांट की गई। यह सर्जरी केयर सिग्मा हॉस्पिटल में की गई।

शहर में नगर निगम चुनावों के लिए प्रचार समाप्त हो चुका है। कुछ वार्डों में चुनाव विकास और नागरिक मुद्दों के बजाय हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण में बदल गया था। जब सार्वजनिक जीवन में यह सब हो रहा था, उसी समय निजी स्तर पर एक हिंदू महिला और एक मुस्लिम महिला ने धर्म की दीवारें तोड़ते हुए दो ज़िंदगियां बचाईं।

यह सर्जरी केयर सिग्मा हॉस्पिटल में की गई। दो पुरुष—एक हिंदू और एक मुस्लिम—की किडनियां पूरी तरह से फेल हो चुकी थीं। इलाज चल रहा था, लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। अपने जीवनसाथी को खोने का विचार असहनीय था—जिनके साथ उन्होंने जीवन के हर सुख-दुख साझा किए थे—इसलिए दोनों पत्नियों ने अपनी किडनी दान करने का फैसला लिया।

हालांकि, समस्या यह थी कि दोनों मामलों में ब्लड ग्रुप मेल नहीं खा रहे थे, जिससे कोई भी महिला अपने पति को किडनी दान नहीं कर पा रही थी। इसी दौरान यह सामने आया कि मुस्लिम महिला का ब्लड ग्रुप हिंदू मरीज से और हिंदू महिला का ब्लड ग्रुप मुस्लिम मरीज से मेल खाता है—क्योंकि खून न केसरिया होता है, न हरा; वह सिर्फ़ खून होता है।

हॉस्पिटल के सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप सरुक और डॉ. श्रीकांत देशमुख ने दोनों परिवारों को उचित सलाह दी। इसके बाद दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के पति को किडनी दान करने का ऐतिहासिक फैसला लिया। नतीजतन, न सिर्फ़ दो ज़िंदगियां बचीं, बल्कि धर्म से परे इंसानियत का एक नया रिश्ता भी बना।

इस पूरी प्रक्रिया के दौरान एनेस्थेटिस्ट डॉ. प्रमोद आपसिंगेकर और उनके सहयोगियों, ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर विशाल नरवाडे, ओटी टेक्नीशियन और अन्य स्टाफ सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके लिए हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. उन्मेश टकलकर, डायरेक्टर डॉ. मनीषा टकलकर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर समीर पवार ने पूरी टीम को बधाई दी।

Related

ओडिशा में पादरी पर अमानवीय हमला: सार्वजनिक प्रताड़ना और जबरन गोबर खिलाने के बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं

Bombay HC: महाराष्ट्र सरकार और पुलिस को UK के डॉक्टर पाटिल की याचिका पर नोटिस, LOC और FIR रद्द करने की मांग

बाकी ख़बरें