यूपी : सावन में चिकन डिलीवरी पर ब्लिंकिट मैनेजर को धमकी, बजरंग दल का सदस्य गिरफ्तार

Written by sabrang india | Published on: July 26, 2025
सावन महीने के दौरान चिकन डिलीवरी को लेकर ब्लिंकिट के असिस्टेंट मैनेजर को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बजरंग दल के एक सदस्य को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया।



उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने गुरुवार, 24 जुलाई को बजरंग दल के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। उस पर ब्लिंकिट कंपनी के एक असिस्टेंट मैनेजर को श्रावण मास के दौरान चिकन डिलीवरी करने को लेकर अपमानित करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

द वायर की रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद (शहर) के पुलिस उपायुक्त धवल जैसवाल ने बताया कि आरोपी की पहचान मनोज वर्मा के रूप में हुई है. उन्होंने कहा, ‘मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और अदालत ने वर्मा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.’

विजयनगर इलाके के एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि ब्लिंकिट के असिस्टेंट मैनेजर मोनिश की शिकायत के बाद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मोनिश ने अपनी शिकायत में बताया कि 15 जुलाई को वर्मा अपने कुछ साथियों के साथ विजयनगर के सिद्धार्थ विहार में स्थित ब्लिंकिट स्टोर पर आया था।

शिकायत में कहा गया है कि वह व्यक्ति शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच स्टोर पर आया और फ्लीट मैनेजर अभय के साथ गाली-गलौज करने लगा। उसने आरोप लगाया कि श्रावण मास में चिकन की डिलीवरी की जा रही है। इसके बाद उसने धमकी दी कि अगर डिलीवरी बंद नहीं की गई तो वह अभय की जान ले लेगा और स्टोर को बंद करवा देगा।

इसी दौरान, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मनोज वर्मा और एक अन्य शख्स को गाजियाबाद में ब्लिंकिट के डिलीवरी एजेंट ऋतु राज को रोकते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह घटना शिकायत दर्ज होने से कुछ घंटे पहले हुई थी।

वीडियो में वर्मा डिलीवरी बॉय से पार्सल दिखाने के लिए कहता है और जब उसमें कच्चा चिकन निकलता है तो वह उसे कहता है, "तुम हिंदू होकर ये सब कर रहे हो? श्रावण में मांसाहार ले जाते हुए तुम्हें शर्म नहीं आती?"

इसके बाद वर्मा डिलीवरी बॉय से ग्राहक का नाम पूछता है। जब उसे पता चलता है कि ग्राहक का नाम 'तनीषा' है, तो वह उससे ग्राहक को कॉल करने के लिए कहता है। कॉल के बाद वर्मा फोन अपने हाथ में ले लेता है और स्पीकर पर महिला ग्राहक से बात करता है। बातचीत में वह उसे सलाह देता है कि श्रावण के महीने में और मंगलवार के दिन मांसाहार नहीं करना चाहिए।

जब महिला ग्राहक बताती है कि वह ईसाई हैं तो वर्मा कहता है, "तो फिर हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं है, आप ईसाई हैं। लेकिन हमारा फर्ज है कि हम मांसाहार को रोकें, क्योंकि हम बजरंग दल से हैं।"

इसके बाद महिला ग्राहक कहती है, “तो फिर मेरा ऑर्डर भिजवा दीजिए।” इस पर वर्मा जवाब में “ठीक है” कहता है और फोन वापस डिलीवरी एजेंट को दे देता है।

हालांकि, एसीपी रितेश त्रिपाठी के हवाले से कहा गया है कि वायरल वीडियो में दिखी घटना को लेकर अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। 

Related

महाराष्ट्र में गांव से लेकर तट तक: दमनकारी कानून, जबरन बेदखली और हिंसा के खिलाफ जबरदस्त विरोध

 ‘गौ रक्षकों’ द्वारा वर्षों से प्रताड़ित महाराष्ट्र के मुस्लिम कुरैशी विरोध के तौर पर अब अपने कारोबार का बहिष्कार कर रहे

बाकी ख़बरें