हरियाणा : नासिर-जुनैद हत्याकांड के कथित आरोपी ने की आत्महत्या, बजरंग दल के सदस्यों को जिम्मेदार बताया

Written by sabrang india | Published on: July 12, 2025
साल 2022 में हरियाणा में हुए नासिर-जुनैद हत्याकांड के एक कथित आरोपी ने पलवल में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इस घातक कदम को उठाने से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड कर बजरंग दल के सदस्यों पर आरोप लगया और कहा कि उनके द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के चलते इस घातक कदम को उठाने को मजबूर हैं।


फोटो साभार : जनसत्ता

नासिर-जुनैद हत्याकांड में कथित रूप से शामिल एक संदिग्ध गोरक्षक ने आत्महत्या कर ली। हरियाणा के पलवल के पास दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद गया। साल 2022 में हरियाणा के भिवानी में हत्याकांड का कथित आरोपी था।

अधिकारियों के अनुसार, यह घटना मंगलवार 8 जुलाई की है। मृतक की पहचान लोकेश सिंगला के रूप में हुई है।

फरीदाबाद की सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी पत्नी को भेजा था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि बजरंग दल के सदस्यों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के चलते वह यह कदम उठाने को मजबूर हुआ। उसकी पत्नी ने यह वीडियो पुलिस को सौंपा, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, लोकेश की पत्नी दमयंती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि तीनों आरोपी काफी समय से उनके पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि लोकेश नूंह जिले के बिछौर गांव में रहने वाला एक सामाजिक कार्यकर्ता था।

वीडियो में लोकेश सिंगला ने कहा, 'तीन लोग मुझे लगातार धमका रहे थे। उन्होंने मेरे पीछे गुंडे लगा दिए और कहा कि वे मुझे झूठे मामलों में फंसा देंगे। भरत भूषण, हरकेश यादव और अनिल कौशिक, ये तीनों हथीन से बजरंग दल के राज्य संयोजक हैं। पुलिस को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।'

दमयंती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी लंबे समय से उनके पति का पीछा कर रहे थे और उन पर लगातार नजर बनाए हुए थे। वे उनके घर तक आकर उन्हें धमकाते और ब्लैकमेल करते थे। साथ ही, उनके पति को जान से मारने और उनकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकियां भी दी गई थीं।

दमयंती ने कहा, ‘मेरे पति इन लोगों से डरे हुए थे और उन्होंने मुझे इसके बारे में कई बार बताया था। वे अंदर से पूरी तरह टूट चुके थे जिसके चलते उन्होंने 5 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली।’

फरीदाबाद के डीएसपी राजेश चेची ने जानकारी देते हुए कहा, 'पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। हम सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच करेंगे।'

ज्ञात हो कि राजस्थान के घाटमीका गांव के दो निवासी, जुनैद और नासिर, भरतपुर से लापता हो गए थे। उनके जले हुए शव एक दिन बाद हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में एक गाड़ी में पाए गए थे।

जुनैद और नासिर 14 फरवरी की सुबह अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए बोलेरो कार से घर से निकले थे। उसी गाड़ी में उनकी जली हुई लाशें पाई गईं। उनके परिवारों ने आरोप लगाया कि बजरंग दल के सदस्यों ने ही उनकी हत्या की है और इस संबंध में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

परिवार की शिकायत की बुनियाद पर राजस्थान के भरतपुर में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। परिजनों ने अपनी शिकायत में कहा था कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों का भरतपुर से अपहरण किया था।

राजस्थान पुलिस के जांच अधिकारी ने कहा था कि कथित तौर पर दो गोरक्षक समूह 15 फरवरी को करीब 15 घंटे से ज्यादा समय तक घायल जुनैद और नासिर को हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में लेकर घूमते रहे और इसके बाद अगले दिन उनकी जली लाशें एक चारपहिया वाहन में मिलीं।

Related

मेघालय: युवक को थाने में कथित तौर पर प्रताड़ित किया गया, शौचालय का पानी पिलाने का आरोप

ठाणे स्कूल में छात्राओं का उत्पीड़न: पीरियड जांच के दौरान कपड़े उतारने को मजबूर किया गया, प्रिंसिपल और अटेंडेंट गिरफ्तार, POCSO के तहत मामला दर्ज

बाकी ख़बरें