महाकुंभ को लेकर काशी में खुले में मीट की बिक्री पर डीएम की रोक

Written by sabrang india | Published on: December 14, 2024
डीएम ने कहा कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी आते हैं। इसके लिए हमें सभी स्तरों पर अपनी तैयारियां मुकम्मल रखनी होंगी।



प्रयागराज में जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर काशी में भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में डीएम ने तैयारियों को 31 दिसंबर तक पूरा करने की विभागों को जिम्मेदारी दी है।

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में महाकुंभ की तैयारियों की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें उन्होंने सभी संबंधित विभागों को सौंपे गए कार्यों को 31 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं भी खुले मीट की बिक्री न हो। इसका अनुपालन हर हाल में कराएं।

इस बैठक में डीएम ने कहा कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी आते हैं। इसके लिए हमें सभी स्तरों पर अपनी तैयारियां मुकम्मल रखनी होंगी। परिवहन विभाग के सहयोग से सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, व्हाइट स्ट्रिप मार्किंग करने, मोहनसराय सहित शहर के सभी प्रवेश मार्गों, रिंग रोड के साथ शहर के बाहर, अंदर दिशा सूचक लगाने की जिम्मेदारी दी गई।

उन्होंने आगे कहा कि हरहुआ, जगतपुर, लहरतारा आदि जगहों पर सुविधा के अनुसार स्थलों को चिन्हित करते हुए अस्थायी बस स्टैंड बनाएं। इससे शहर में अनावश्यक जाम नहीं लगने पाएगा। शहर को प्लास्टिक फ्री करने के लिए एक सप्ताह तक लगातार जागरूकता अभियान चलाएं।

डीएम ने कहा कि दिशासूचक बोर्ड, गलियों में गंदगी की सफाई और शहर में नियमित साफ सफाई होनी चाहिए। खाद्य सुरक्षा विभाग को होटलों, दुकानों, ठेलों आदि पर संचालित खाद्य सामग्रियों की गहन चेकिंग करने, गुणवत्ता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई। किसी श्रद्धालु की धार्मिक भावना आहत न हो इसका भी ख्याल रखा जए। डीएम ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि जर्जर तारों को चेंज करने और ट्रांसफॉर्मर खंभे को प्लास्टिक से ढंके।

ज्ञात हो कि इस साल कांवड़ यात्रा के दौरान भी यूपी समेत कुछ जगहों पर मीट की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया था। जी न्यूज उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की रिपोर्ट के अनुसार, कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली शराब व मीट की दुकानों को बंद करने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे।

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, वाराणसी में नगर निगम में एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर मीट की दुकानें पूरे सावन महीने तक बंद रहेंगी। वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया था कि मेयर की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि वाराणसी नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी कांवड़ मार्गों पर मीट की दुकानें बंद रहेंगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कांवड़ रूट के दुकानों-ठेले वालों के लिए एक आदेश जारी किया था। आदेश में कहा गया था कि सभी दुकानों, ठेलों पर अपना नाम लिखें जिससे कांवड़ यात्री जान सके कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं। योगी सरकार के इस फैसले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि इस तरह से समाज में नफरत फैलाई जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा था कि ऐसा करके सीधे-सीधे मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है।

बाकी ख़बरें