उत्तरकाशी: युवा लड़की के अपहरण के बाद दक्षिणपंथी समुदाय की धमकी के चलते मुस्लिमों ने घर छोड़ा

Written by sabrang india | Published on: May 31, 2023
एक नाबालिग लड़की का कथित तौर पर दो लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया था, जिनमें से एक मुस्लिम था, जिसके बाद इलाके में आक्रोश फैल गया


Representation Image
 
उत्तरकाशी के पुरोला में कम से कम 42 दुकानदार दो लोगों द्वारा एक नाबालिग लड़की के कथित अपहरण को लेकर क्षेत्र में दक्षिणपंथी समूहों के विरोध के कारण भाग गए हैं। शुक्रवार को कुमोला रोड स्थित साइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर काम करने वाले उबेद खान व जितेंद्र कुमार सैनी पर खरसाड़ी मोरी पुरोला में कक्षा 9 की छात्रा के अपहरण का आरोप लगा था।
 
इस घटना को लेकर आक्रोश फैल गया और क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय को दक्षिणपंथी समूहों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि आरोपियों में से एक मुस्लिम है। दक्षिणपंथी समूहों और क्षेत्र के व्यवसायियों द्वारा एक जुलूस निकाला गया और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें अपनी दुकानें खाली करने की धमकी दी गई। हिंसा के डर से, 42 दुकानदार और फेरीवाले, सब्जी विक्रेता, साइकिल मरम्मत करने वाले और ऐसे अन्य छोटे व्यवसायी कथित तौर पर क्षेत्र से भाग गए।
 
विरोध करने वाले समूह ने एसडीएम देवानंद शर्मा के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी भेजा, जिसमें आपराधिक मानसिकता वाले समुदाय विशेष के व्यवसायियों को तत्काल हटाने की मांग की गई थी। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलूस फिर गुस्साई भीड़ में बदल गया और उन दुकानों के बोर्ड हटा दिए, जहां आरोपी काम कर रहे थे। 

Related:

बाकी ख़बरें