वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्ववविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस की छात्र संगठन इकाई एनएसयूआई ने बड़ी जीत हासिल की है। छात्र संघ के सभी पदों पर एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने जीत का परचम फहराया है।
विश्ववविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर कृष्ण मोहन, उपाध्यक्ष पद पर अजित चौबे, महामंत्री पद पर शिवम चौबे और पुस्तकालय मंत्री पद पर आशुतोष कुमार ने जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी समर्थित छात्र संगठन एबीवीपी का सूपड़ा पूरी तरह साफ हो गया है।
पीएम के गढ़ में छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई की जीत से कांग्रेस गदगद है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया को बताया कि सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के नतीजों ने ये साफ कर दिया है कि प्रदेश में युवाओं का रुझान अब कांग्रेस की ओर बढ़ा है। सरकार के झूठे झांसे में अब युवा नहीं आने वाले हैं।
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में जीते सभी प्रत्याशियों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अजय राय ने बधाई दी है। अजय राय ने कहा कि जिस तरह देश में बेरोजगारी बढ़ रही है और सरकार रोजगार को लेकर झूठे दावे कर रही है। सरकार के उसी झूठे दावों पर ये पीएम के संसदीय क्षेत्र से युवाओं का करारा जवाब है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से लगातार दूसरी बार वाराणसी से सांसद चुने गए हैं। ऐसे में संस्कृत विश्वविद्यालय में बीजेपी की छात्र इकाई की हार पीएम की लोकप्रियता कमतर होने की तरफ इशारा कर रही है।
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्ववविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस की छात्र संगठन इकाई एनएसयूआई ने बड़ी जीत हासिल की है। छात्र संघ के सभी पदों पर एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने जीत का परचम फहराया है।
विश्ववविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर कृष्ण मोहन, उपाध्यक्ष पद पर अजित चौबे, महामंत्री पद पर शिवम चौबे और पुस्तकालय मंत्री पद पर आशुतोष कुमार ने जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी समर्थित छात्र संगठन एबीवीपी का सूपड़ा पूरी तरह साफ हो गया है।
पीएम के गढ़ में छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई की जीत से कांग्रेस गदगद है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया को बताया कि सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के नतीजों ने ये साफ कर दिया है कि प्रदेश में युवाओं का रुझान अब कांग्रेस की ओर बढ़ा है। सरकार के झूठे झांसे में अब युवा नहीं आने वाले हैं।
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में जीते सभी प्रत्याशियों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अजय राय ने बधाई दी है। अजय राय ने कहा कि जिस तरह देश में बेरोजगारी बढ़ रही है और सरकार रोजगार को लेकर झूठे दावे कर रही है। सरकार के उसी झूठे दावों पर ये पीएम के संसदीय क्षेत्र से युवाओं का करारा जवाब है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से लगातार दूसरी बार वाराणसी से सांसद चुने गए हैं। ऐसे में संस्कृत विश्वविद्यालय में बीजेपी की छात्र इकाई की हार पीएम की लोकप्रियता कमतर होने की तरफ इशारा कर रही है।