दिल्ली: मंदिर से हटाई साई बाबा की मूर्ति, भक्तों ने की पुलिस से शिकायत

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 5, 2021
नई दिल्ली। राजधानी में दक्षिण दिल्ली के हौज खास में एक मंदिर से साईं बाबा की मूर्ति हटाए जाने को लेकर पुलिस में शिकायत की गई है। मामले में एक विडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले में साउथ दिल्ली पुलिस का कहना है कि फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। तफ्तीश की जा रही है। मामले में हौज खास थाने में शिकायत दी गई है।



शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मंदिर मैनेजमेंट की ओर से मंदिर के अंदर लगी साईं बाबा की मूर्ति को हटा दिया गया। पुलिस का कहना है कि जब आरोपियों से बात की गई तो उनका कहना था कि बाबा की मूर्ति खंडित हो गई थी। इसलिए ही उस मूर्ति को वहां से हटाया गया था। पुलिस दोनों पक्षों के दावों की जांच कर रही है।

मंदिर में मूर्ति को बदला
स्थानीय लोगों ने कहा कि मूर्ति को भगवान गणेश की मूर्ति से बदल दिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले में कोई औपचारिक मामला दर्ज नहीं किया गया है, फिर भी मंदिर के अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

सोशल मीडिया पर वीडियो आया तो पुलिस से किया संपर्क
सोशल मीडिया पर हटाने की घटना का एक कथित वीडियो सामने आने के बाद शिकायत करने वाले भक्तों ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस के अनुसार, 25 मार्च को मंदिर समिति और स्थानीय निवासियों की ओर से शाहपुर जाट, हौज़ खास के मंदिर से एक साईं बाबा की मूर्ति को हटा दिया गया था क्योंकि मूर्ति लगभग 10 साल पुरानी थी।

नई मूर्ति लगेगी
पुलिस ने कहा कि यह मूर्ति मंदिर समिति के सदस्य पदम पंवार की ओर से स्थापित की गई थी। और अब पदम पंवार ने अन्य समिति सदस्यों जैसे भरत पंवार, जिया पंवार, सत्यनारायण, नरेश, मोहन पंवार और पंडित जी के साथ नई मूर्ति स्थापित करने का फैसला किया। डीसीपी साउथ अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि हमें शिकायत मिली है। मामले को देखा जा रहा है और उसके अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बाकी ख़बरें