उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता के खिलाफ खबर लिखने पर पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है। सत्ताधारी दल के नेता के दबंग बेटों ने पत्रकार विनय तिवारी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक भाजपा नेता के बेटों द्वारा पत्रकार की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना ललितपुर के जाखलौन थाने की है, जहां पत्रकार विनय तिवारी ने स्थानीय भाजपा नेता के खिलाफ खबरें चलायीं तो भाजपा नेता के बेटों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में पत्रकार बुरी तरह से घायल हुए हैं और उन्हें गंभीर हालत में झांसी रेफर किया गया है।
आरोपियों ने पत्रकार को इतनी बुरी तरह से पीटा है कि उनके हाथ-पैर तोड़ दिए हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपियों के तरफ से हमले की आशंका को देखते हुए पुलिस में शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की, जिसका खामियाजा पत्रकार को भुगतना पड़ा है। वहीं इस खबर को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया है और योगी सरकार पर निशाना साधा है।
संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘ये है भाजपाईयों का दोहरा चरित्र, एक पत्रकार की गिरफ्तारी पर दिन रात रो रहे हैं और आदित्यनाथ के राज में पत्रकार विनय तिवारी को भाजपा नेता के बेटों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।’
इस वर्ष की उत्तर प्रदेश की यह बीसवीं घटना है जिसमें किसी पत्रकार को पुलिस अथवा गुंडों द्वारा पीटा गया है। पत्रकारिता को लेकर गंभीर खबरें सामने आ रही हैं। एक तरफ बीजेपी नेता रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को प्रेस पर हमला बता रही है जबकि वे आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे आपराधिक मामले में जेल भेजे गए हैं वहीं बीजेपी शासित त्रिपुरा में एक अखबार की छह हजार प्रतियां नष्ट कर दी गईं क्योंकि उसमें घोटाले की खबर थी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक भाजपा नेता के बेटों द्वारा पत्रकार की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना ललितपुर के जाखलौन थाने की है, जहां पत्रकार विनय तिवारी ने स्थानीय भाजपा नेता के खिलाफ खबरें चलायीं तो भाजपा नेता के बेटों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में पत्रकार बुरी तरह से घायल हुए हैं और उन्हें गंभीर हालत में झांसी रेफर किया गया है।
आरोपियों ने पत्रकार को इतनी बुरी तरह से पीटा है कि उनके हाथ-पैर तोड़ दिए हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपियों के तरफ से हमले की आशंका को देखते हुए पुलिस में शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की, जिसका खामियाजा पत्रकार को भुगतना पड़ा है। वहीं इस खबर को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया है और योगी सरकार पर निशाना साधा है।
संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘ये है भाजपाईयों का दोहरा चरित्र, एक पत्रकार की गिरफ्तारी पर दिन रात रो रहे हैं और आदित्यनाथ के राज में पत्रकार विनय तिवारी को भाजपा नेता के बेटों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।’
इस वर्ष की उत्तर प्रदेश की यह बीसवीं घटना है जिसमें किसी पत्रकार को पुलिस अथवा गुंडों द्वारा पीटा गया है। पत्रकारिता को लेकर गंभीर खबरें सामने आ रही हैं। एक तरफ बीजेपी नेता रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को प्रेस पर हमला बता रही है जबकि वे आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे आपराधिक मामले में जेल भेजे गए हैं वहीं बीजेपी शासित त्रिपुरा में एक अखबार की छह हजार प्रतियां नष्ट कर दी गईं क्योंकि उसमें घोटाले की खबर थी।