बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में 30 सितंबर को आएगा फैसला

Written by Sabrangindia Staff | Published on: September 16, 2020
यह मामला अयोध्या भूमि विवाद मामले से अलग है, और लखनऊ में विशेष सीबीआई अदालत द्वारा सुनवाई की जा रही है।



लंबे समय से अटके बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसला 30 सितंबर, 2020 को सुनाए जाने की संभावना है। यह मामला अयोध्या भूमि विवाद से अलग है जो एक सिविल सूट था। बाबरी मस्जिद विध्वंस का मामला विध्वंस के पीछे की साजिश से जुड़ा एक आपराधिक मामला है।

मामले में कई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के दिग्गजों को आरोपी बनाया गया है। इनमें लालकृष्ण आडवाणी, एमएम जोशी, उमा भारती और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह शामिल हैं।

पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की सुनवाई करने वाली विशेष सीबीआई अदालत की समय सीमा को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया था। अयोध्या मामले में फैसला सुनाने की शीर्ष अदालत की समय सीमा 31 अगस्त को समाप्त हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 19 जुलाई 2019 को अयोध्या मामले में आपराधिक मुकदमे को पूरा करने के लिए छह महीने की समय सीमा बढ़ा दी थी। साथ ही साथ अंतिम आदेश के लिए नौ महीने की समय सीमा भी निर्धारित की थी। इस वर्ष 19 अप्रैल को समय सीमा समाप्त हो गई और विशेष न्यायाधीश ने 6 मई को शीर्ष अदालत को पत्र लिखकर समय बढ़ाने की मांग की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने 8 मई को 31 अगस्त तक की नई समयसीमा जारी की और तब तक फैसला सुनाने के निर्देश दिए थे। हालांकि, अगस्त में शीर्ष अदालत ने फिर से एक बार 30 सितंबर तक अंतिम फैसला देने के लिए समय सीमा बढ़ा दी थी। 19 अप्रैल 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने स्पेशल जज से प्रतिदिन सुनवाई कर दो साल में मामले का निपटारा करने का आदेश दिया था।

जस्टिस पीसी घोष और आरएफ नरीमन की एससी बेंच ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत रायबरेली मजिस्ट्रेट की अदालत में लंबित अलग मुकदमे के तहत दी गई असाधारण शक्तियों का प्रयोग किया, इसे लखनऊ की सीबीआई अदालत में आपराधिक कार्यवाही के साथ लागू किया। लखनऊ की अदालत में मामला मस्जिद को ध्वस्त करने की साजिश के आरोप में था, और दूसरा रायबरेली की अदालत में भीड़ को ढाँपने के लिए उकसाने के लिए था।

इसके अलावा, उस समय SC ने आदेश दिया था कि दिन-प्रतिदिन की कार्यवाही को अंजाम दिया जाए और मुकदमा दो दिन में पूरा किया जाए। इसके बाद SC ने यूपी सरकार को 30 सितंबर, 2019 को रिटायर होने वाले पीठासीन न्यायाधीश के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए आवश्यक आदेश जारी करने का भी निर्देश दिया। मुकदमे की सुनवाई खत्म करने की समयसीमा को आगे बढ़ाते हुए 8 मई को मंजूरी दी गई।

लालकृष्ण आडवाणी का बयान इस साल जुलाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज किया गया था। यह महत्वपूर्ण है कि यह आडवाणी की रथयात्राएँ थीं जिन्होंने 90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन के समर्थन में मदद की थी, अन्य अल्पसंख्यकों के अलगाव और अलगाव के लिए बीज बोया था।

बाकी ख़बरें