लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दावा करते नजर आते हैं कि राज्य में कानून व्यवस्था सबसे अच्छे स्तर पर है। लेकिन आए दिन हत्या, बलात्कार की खबरें इन दावों को फुस्स साबित कर देती हैं। लखनऊ के कमलेश तिवारी हत्याकांड का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि लखीमपुर खीरी में खमरिया कस्बे में एक पत्रकार को गोली मार दी गई। हिंदुस्तान के रिपोर्टर रमेश मिश्र ( 46) को लखीमपुर नगर में शाम 5.50 के करीब पीठ में गोली मार दी गई। गोली पीठ में धंसी है। हालत चिंताजनक होने के कारण डाक्टरों ने मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया।
रमेश मिश्र पुत्र रघुनंदन प्रसाद मिश्र निवासी खमरिया लखीमपुर में मो स्वरूपनगर में रहते हैं। वह बाइक से खमरिया से लौट रहे थे। बाइक डॉ शैलेन्द्र मिश्र चला रहे थे। नहर पटरी पर कमला डिग्री कालेज के पास अचानक फायर की आवाज हुई। बाइक पर सवार दो हमलावर पत्रकार की गाड़ी ओवरटेक करते हुए निकल गए। दोनों हमलावर हेलमेट लगाए थे। गोली पीठ में बायीं ओर लगी है। आननफानन में रमेश को जिला अस्पताल लाया गया।
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एएसपी शैलेन्द्र लाल, सीओ विजय आनंद,कोतवाल अजय प्रकाश मिश्र अस्पताल पहुंचे और रमेश से जानकारी ली। रमेश किसी दुश्मनी की तरफ इंगित नही कर रहे हैं। दो विवादों की चर्चा है पुलिस उस एंगिल में भी देखेगी। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पत्रकार साथी का हालचाल लेने पहुंचे।
रमेश मिश्र पुत्र रघुनंदन प्रसाद मिश्र निवासी खमरिया लखीमपुर में मो स्वरूपनगर में रहते हैं। वह बाइक से खमरिया से लौट रहे थे। बाइक डॉ शैलेन्द्र मिश्र चला रहे थे। नहर पटरी पर कमला डिग्री कालेज के पास अचानक फायर की आवाज हुई। बाइक पर सवार दो हमलावर पत्रकार की गाड़ी ओवरटेक करते हुए निकल गए। दोनों हमलावर हेलमेट लगाए थे। गोली पीठ में बायीं ओर लगी है। आननफानन में रमेश को जिला अस्पताल लाया गया।
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एएसपी शैलेन्द्र लाल, सीओ विजय आनंद,कोतवाल अजय प्रकाश मिश्र अस्पताल पहुंचे और रमेश से जानकारी ली। रमेश किसी दुश्मनी की तरफ इंगित नही कर रहे हैं। दो विवादों की चर्चा है पुलिस उस एंगिल में भी देखेगी। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पत्रकार साथी का हालचाल लेने पहुंचे।