दंतेवाड़ा: गिरफ्तारी वारंट मांगने पर सोनी सोरी गिरफ्तार, आदिवासियों पर पुलिस का लाठीचार्ज

Written by sabrang india | Published on: October 5, 2019
छत्तीसगढ़ राज्य के दन्तेवाड़ा जिले में जिला पुलिस द्वारा आदिवासियों के बीच आम सभा करने पहुंचीं सोनी सोरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोनी सोरी द्वारा गिरफ्तारी वारंट मांगे जाने पर पुलिस ने वहां मौजूद आदिवासियों पर लाठीचार्ज किया और सोनी सोरी को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी वहां मौजूद पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता लिंगाराम कोडोपी ने दी है। 



लिंगाराम कोडोपी ने इससे पहले फेसबुक के जरिए जानकारी दी थी कि आम सभा को रोकने के लिए पुलिस द्वारा तरह-तरह से नौटंकी की जा रही है। पुलिस द्वारा सोनी सोरी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रहीं हैं और थाना लेकर जाने को बोल रहे हैं। हजारों आदिवासी आम सभा के लिए आ रहे हैं। पुलिस रोकने की फिराक में है। 



लिंगाराम कोडोपी ने आशंका जताते हुए कहा था कि हो सकता है, सोनी सोरी के साथ पुलिस द्वारा पुराने घटना को दोहराया जा सकता है। आप सब से मदद की उम्मीद में-------- छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस सरकार की हकीकत सामने आ रही है ---- देखते रहिये।



इस पोस्ट के दो घंटे बाद ही लिंगाराम कोडोपी ने सोनी सोरी को गिरफ्तार किए जाने की खबर दी है। वे वहीं मौजूद थे जिसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है। लिंगाराम कोडोपी पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो अकसर आदिवासियों के बीच नजर आते हैं। सोनी सोरी भी आदिवासियों के दुख दर्द में हर जगह खड़ी नजर आती हैं। आज वे आम सभा को संबोधित करने वाली थीं जिसे रोकने के लिए जिला पुलिस प्रशासन पूरे प्रयत्न कर रहा था। 

बता दें कि आदिवासियों के साथ नाइंसाफी का सिलसिला काफी लंबे समय से चलता आ रहा है। हाल ही में सरकार बदली तो लगा कि शायद हालात बदलेंगे लेकिन, कुछ ही महीनों में आदिवासियों के साथ वही सिलसिला शुरू हो गया है जो भाजपा राज में हो रहा था। 
 

बाकी ख़बरें