गुजरातः मुस्लिम होने की वजह से पुलिस कॉन्टेबल को बुरी तरह पीटा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: August 26, 2019
भाजपा शासित राज्यों में एक के बाद एक दलितों और मुस्लिमों पर हमले की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला गुजरात के वडोदरा का है। यहां एक पुलिस कॉन्स्टेबल की लोगों ने मुस्लिम होने की वजह से बुरी तरह पिटाई कर दी। घटना शनिवार (24 अगस्त) की बताई जा रही है।



इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में 44 वर्षीय पुलिस कॉन्स्टेबल आरिफ इस्माइल शेख ने कहा है कि उनके मुस्लिम होने की वजह से उनके साथ मारपीट की गई। 

खबरों के मुताबिक आरोपियों और पुलिस कॉन्स्टेबल के बीच उस समय विवाद हो गया जह वह अपनी ड्यूटी पूरी करके अपने घर जा रहे थे। इसके बाद आरोपियों ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उनके साथ मारपीट की। हालांकि एफआईआर में पुलिस कॉन्स्टेबल ने उनके साथ मारपीट की वजह उनका मुस्लिम होना बताया है।

एक टीवी न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान पीड़ित पुलिस कॉन्स्टेबल आरिफ इस्माइल शेख ने कहा कि जिस समय उन पर हमला हुआ वे अपनी वर्दी में थे। घटना में पीड़ित के मुंह पर चोटें आई हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके धर्म के लिए उनका अपमान किया और उन्हें पीटना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बाकी ख़बरें