बीजेपी विधायक ने स्कूल में पढ़ाई बंद कराकर छात्रों को दिलाई भाजपा की सदस्यता

Written by sabrang india | Published on: July 18, 2019
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी प्रचार को लेकर इतनी भूखी है कि एक विधायक ने स्कूल में घुसकर छात्रों को भी अपनी पार्टी की सदस्यता दिला दी। मामला सैयदराजा का है जहां भाजपा विधायक सुशील सिंह ने नेशनल इंटर कॉलेज में पहुंचकर पढ़ाई कर रहे छात्रों को एकत्रित किया और भाजपा की सदस्या दिला दी। यही नहीं, उन्होंने घंटे भर तक छात्रों की राजनीतिक क्लास भी ली।

विधायक सुशील सिंह ने छात्र और छात्राओं को भाजपा का का भगवा पट्टा भी पहनाया। यही नहीं उन्होंने बच्चों से पार्टी की नीतियों पर चलने का भी संकल्प दिलाया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। छात्रों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान कर रही है। इसी कड़ी में चंदौली के सैयदराजा के बीजेपी विधायक ने अति उत्साह दिखाया और इंटर कॉलेज पहुंच बच्चों को सदस्यता दिलवा दी। ये सदस्यता 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को दिलवाई गई। बता दें, भाजपा विधायक सुशील सिंह माफिया डॉन बृजेश सिंह के भतीजे हैं। 

जिस वक्त विधायक सुशील सिंह इंटर कॉलेज पहुंचे उस वक्त स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे थे। सुशील सिंह लाव-लश्कर के साथ पहुंचे और एक खाली कमरे में चले गए। जहां उन्होंने स्टूडेंट्स को एकत्रित किया और भाजपा की सदस्यता दिलवाई। इस मामले में अब जिला प्रशासन हरकत में आया है इन्स्पेक्टर ऑफ स्कूल जांच की बात कह रहे हैं। 
 

बाकी ख़बरें