बिजनौरः अराजक तत्वों ने खंडित की बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा, दलित समाज के लोगों में आक्रोश

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 26, 2019
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से दलित समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। 



दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत किया। प्रतिमा को खंडित करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने नाम दो लोगों को हिरासत में लिया है। 

बिजनौर के गांव बसावनपुर में रविदास मंवहीं लोगों को प्रतिमा खंडित होने का पता चलने पर रोष फैल गया।दिर परिसर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। घटना की खबर लगते ही ग्रामीणों में रोष फैल गया। 

इसके बाद शुक्रवार को महिलाओं समेत दर्जनों लोगों ने मंदिर परिसर में कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। ग्रामीणों ने मंदिर परिसर के पास रहने वाले पाल बिरादरी के चार लोगों पर मूर्ति खंडित करने का आरोप लगाया।

वहीं ग्रामीण चेतन सिंह, ऋषिपाल सिंह, श्याम सिंह, नीरज, श्रवण कुमार, जय सिंह आदि की शिकायत पर पुलिस ने विनीत, महीपाल, बाबू व रिश्तेदार गांव सेढ़ा निवासी मितान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए विनीत व महीपाल को हिरासत में लिया है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

कोतवाल जीत सिंह के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रोहित सागर, अभय कुमार, अस्मित, विजेंद्र गौतम, बांबी, लोकेश सागर ने गांव पहुंचकर जानकारी ली।

गांव बसावनपुर अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव है। इनके अलावा सैनी, पाल व बढ़ई लोगों के कुछ घर हैं। पाल बिरादरी के लोगों का कहना है कि उनके घर मंदिर परिसर के पास है, इसलिए उन पर आरोप लगाया गया है। महीपाल का कहना है कि उन्हें गांव से भगाने के लिए षड्यंत्र रचा गया है। हमें गांव से घरबार बेचकर जाना पड़ेगा।

बाकी ख़बरें