यूपी में हत्याओं का दौर जारी, बिजनौर में BSP नेता हाजी एहसान और भांजे को गोलियों से भूना

Written by sabrang india | Published on: May 29, 2019
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न होने के बाद लगातार राजनेताओं पर हमले अथवा हत्या की खबरें सामने आ रही हैं। चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सपा कार्यकर्ता की हत्या हुई इसके बाद अमेठी में भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। अभी दो दिन पहले बुलंदशहर के पूर्व सपा सांसद कमलेश वाल्मीकि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिनके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। अब इसके बाद दो हत्याओं से यूपी का बिजनौर थर्रा गया है। यहां बीएसपी नेता और उनके भांजे की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिजनौर में बसपा नेता हाजी एहसान और उनके भांजे शादाब की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को आज मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मामा-भांजे नजीबाबाद में गुरुद्वारे के सामने स्थित अपने ऑफिस में बैठे थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक करीब पौने तीन बजे यहां पहुंचे, दो युवक ऑफिस के अंदर गए। युवकों के हाथ में मिठाई का डिब्बा था, जिसके अंदर पिस्टल रखी हुई थी। 

युवकों ने अंदर जाकर पूछा कि हाजी एहसान कौन है और डिब्बे में से पिस्टल निकालकर दोनों पर गोलियां बरसा दी, गोलियां बरसाकर तीनों युवक कोटद्वार की दिशा में बाइक से फरार हो गए। जिसके बाद दोनों को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। 

इस मामले में एडीशनल एसपी ने कहा, 'अज्ञात हमलावरों ने बीएसपी नेता पर उस समय गोली चलाई, जब वह अपने भांजे के साथ दोपहर 3 बजे अपने कार्यालय में थे। प्रथम दृष्टया यह दुश्मनी का मामला प्रतीत होता है, जांच जारी है।
 

बाकी ख़बरें