गिरिराज सिंह को ‘कब्र’ वाले बयान पर चुनाव आयोग की चेतावनी

Written by sabrang india | Published on: May 13, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान नेताओं के सांप्रदायिक बयानों को लेकर चुनाव आयोग काफी सक्त नजर आ रहा है। गिरिराज सिंह के ‘कब्र’ वाले बयान की चुनाव आयोग ने कड़ी निंदा की है। आयोग ने उन्हें रैली के दौरान अपनी अभिव्यक्ति के प्रति सावधानी बरतने की हिदायत दी है।

गिरिराज सिंह के ‘कब्र’ वाले बयान पर चुनाव आयोग ने उन्हें चेतावनी दी है। आयोग ने कहा कि “चुनाव अभियान के दौरान धर्म से जुड़ी अभिव्यक्तियों को लेकर दिए बयानों पर सुप्रीम कोर्ट ने पाबंदी लगाई थी। गिरिराज सिंह ने आचार संहिता और सुप्रीम कोर्ट के इन निर्देशों का उल्लंघन किया है”। आयोग ने सिंह को हिदायत देते हुए कहा कि “भाषण के दौरान अपनी अभिव्यक्ति को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है”।    

गौरतलब है कि बेगूसराय में 24 अप्रैल की रैली के दौरान गिरिराज सिंह ने कब्र और मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया था। सिंह ने कहा था कि “जो वंदे मातरम नहीं कह सकता है या मातृभूमि का सम्मान नहीं कर सकता है, देश उसे कभी माफ नहीं करेगा। मेरे पूर्वजों की मृत्यु के बाद की रसम सिमरिया घाट पर हुई थी, उन्हें जमीन की जरूरत नहीं पड़ी थी। लेकिन आपको तीन हाथ की जमीन की जरूरत पड़ती है”।

बता दें कि इस रैली में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। जिला प्रशासन ने 25 अप्रैल को गिरिराज सिंह के बयान को लेकर शिकायत दर्ज भी कराई थी।

फिलहाल बेगूसराय का चुनाव हो चुका है। लोकसभा चुनाव 2019 का अब सिर्फ एक ही चरण शेष है। आशा है कि 23 मई को नतीजे के साथ ही ये विवादित बयान भी थम जायेंगे।     

बाकी ख़बरें